Sunday, September 12, 2021

REMEDY FOR MONETARY LOSS धन का न रुकना

REMEDY FOR MONETARY LOSS धन का न रुकना

यदि व्यापार में लाभ होते रहने पर भी आप धन संग्रह नहीं कर पा रहे हैं अथवा धन आपके पास नहीं रुकता है तो आपको निश्चित रूप से यह उपाय करना चाहिए। इसके लिए बुधवार के दिन एक तांबे का सिक्का, छः लाल गुंजा लेकर इनको लाल कपड़े में बांधकर दिन के 12:00 बजे किसी सुनसान जगह पर जाकर इनको अपने ऊपर से 11 बार उवार कर 11 इंच गड्ढा खोदकर के इनको दबा देवें। ऐसा आपको निरंतर 11 बुधवार करना है व प्रत्येक बार स्थान अलग होना चाहिए।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )