AST DISHA VICHAR अस्त दिशा विचार
१, वृष, मिथुन,
कर्क राशियां पूर्व दिशा की राशियां होती है। अतः जब सूर्य इन तीनों राशियों में से
किसी भी एक राशि में गोचर कर रहा हो उस समय पूर्व दिशा को अस्त समझा जाना चाहिए।
२, सिंह, कन्या और कन्या दक्षिण दिशा की राशियां होती है अतः जब
सूर्य देव इन तीनों राशियों में से किसी एक भी राशि में विचरण करते हैं तो उस समय दक्षिण
दिशा अस्त मानी जाती है।
३, वृश्चिक
धनु और मकर राशिया पश्चिम दिशा की होती है। अतः जब सूर्य इन में गोचर करते हैं तो पश्चिम
दिशा को अस्त माना जाता है।
No comments:
Post a Comment