Saturday, September 11, 2021

ABORTION GHARBPAT YOG गर्भपात योग

ABORTION GHARBPAT YOG गर्भपात योग

१, 

यदि किसी जातक की जन्मकुंडली में पंचम भाव पर सूर्य, राहु ,केतु की दृष्टि हो तो ऐसे जातक की पत्नी का बार-बार गर्भपात होता है।

२, 

इसी प्रकार यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में बुध और शनि बलवान हो तो जातक की भार्या का गर्भपात होता है।

३, 

किसी जातक की जन्म कुंडली में यदि पंचम और सप्तम भाव में पाप ग्रह  तथा अष्टम भाव में मंगल हो तो जातक की पत्नी का अनेक बार गर्भपात होता है।

४, 

पंचम भाव में शनी का विद्यमान होना भी गर्भपात को दर्शाता है।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )