ABORTION GHARBPAT YOG गर्भपात योग
१,
यदि किसी
जातक की जन्मकुंडली में पंचम भाव पर सूर्य, राहु ,केतु की दृष्टि हो तो ऐसे जातक की
पत्नी का बार-बार गर्भपात होता है।
२,
इसी प्रकार
यदि जन्म कुंडली के पंचम भाव में बुध और शनि बलवान हो तो जातक की भार्या का गर्भपात
होता है।
३,
किसी जातक
की जन्म कुंडली में यदि पंचम और सप्तम भाव में पाप ग्रह तथा अष्टम भाव में मंगल हो तो जातक की पत्नी का
अनेक बार गर्भपात होता है।
४,
पंचम भाव
में शनी का विद्यमान होना भी गर्भपात को दर्शाता है।
No comments:
Post a Comment