Sunday, September 12, 2021

PEVENTING LOSS IN BUSINESS घाटा दूर करना

PEVENTING LOSS IN BUSINESS घाटा दूर करना

यदि आपके बिजनेस में लगातार घाटा होता जा रहा है। तो आपको यह उपाय करना चाहिए। इसके लिए शुक्ल पक्ष के रविवार को प्रातः अपनी दुकान के दरवाजे के दोनों और थोड़ा आटा लेकर भीखेर देवें और साथ ही मन में कहे कि जिस की भी नजर लगी है यह नजर उसी को लग जाए, "बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला" ऐसा करते हुए यथासंभव ध्यान रहे कि कोई दूसरा आपको नहीं देखे। साथ ही अपनी दुकान या ऑफिस में किसी भी प्रकार का जाला नहीं होना चाहिए क्योंकि मकडियों का जाला व्यापार में घाटा को बढ़ाने वाला होता है।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )