Sunday, September 12, 2021

BAGLA MUKHI MANTRA PRYOG बगलामुखी मन्त्र प्रयोग

BAGLA MUKHI MANTRA PRYOG बगलामुखी मन्त्र प्रयोग


संकल्पः- 

ॐ अद्यैतस्य…………………….अमुक-मासे अमुक-पक्षे अमुक वासरे अमुक-गोत्रोत्पन्नो अमुक-शर्माऽहं (वर्माऽहं, गुप्तोऽहं वा) मम स्व-शरीरस्य (मम अमुक-यजमानस्य शरीरस्य वा) सम्पूर्ण-रोग-समूह-वात्तिक-पैत्तिक-श्लैष्मिक-द्वन्द्वज-नाना-रोगा-दुष्ट-रोगा-जन्मज-पातकज-नाना-ग्रहोपग्रह-प्रयोग-ग्रह-प्रवेश-ग्रह-प्रयोग-ग्रहादि-शान्त्यर्थे सर्व-ग्रहोच्चाटनार्थे श्रीबगलामुखी-देवता-मन्त्रस्य अयुत-जप-तद्-दशांश-होम-तर्पण-मार्जनाय संकल्पमहं करिष्ये ।

विनियोगः- 

ॐ अस्य श्रीबगलामुखी-मन्त्रस्य नारद ऋषिः । त्रिष्टुप् छन्दः । बगलामुखी देवता । ह्लीं बीजं । स्वाहा शक्तिः । मम शरीरे (यजमानस्य शरीरे वा) नाना-ग्रहोपग्रह-प्रयोग-ग्रह-प्रवेश-ग्रह-प्रयोग-सम्पूर्ण-रोग-समूह-वात्तिक-पैत्तिक-श्लैष्मिक-द्वन्द्वजादि-नाना-दुष्ट-रोग-जन्मज-पातकजादि-शान्त्यर्थे सर्व-दुष्ट-बाधा-कष्ट-कारक-ग्रहस्य उच्चाटनार्थे शीघ्रारोग्य-लाभार्थे एवं मम अन्य-अभीष्ट-कार्य-सिद्धयर्थे जपे विनियोगः ।

ऋष्यादिन्यासः- 

नारद ऋषये नमः शिरसि । त्रिष्टुप् छन्दसे नमः मुखे । बगलामुखी देवतायै नमः हृदि । ह्लीं बीजाय नमः गुह्ये । स्वाहा शक्तये नमः पादयोः । मम शरीरे (यजमानस्य शरीरे वा) नाना-ग्रहोपग्रह-प्रयोग-ग्रह-प्रवेश-ग्रह-प्रयोग-सम्पूर्ण-रोग-समूह-वात्तिक-पैत्तिक-श्लैष्मिक-द्वन्द्वजादि-नाना-दुष्ट-रोग-जन्मज-पातकजादि-शान्त्यर्थे सर्व-दुष्ट-बाधा-कष्ट-कारक-ग्रहस्य उच्चाटनार्थे शीघ्रारोग्य-लाभार्थे एवं मम अन्य-अभीष्ट-कार्य-सिद्धयर्थे जपे विनियोगाय नमः सर्वांगे ।


षडङ्ग-न्यास कर-न्यास अंग-न्यास
ॐ ह्लीं अंगुष्ठाभ्यां नमः हृदयाय नमः
बगलामुखि तर्जनीभ्यां स्वाहा शिरसे स्वाहा
सर्व-दुष्टानां मध्यमाभ्यां वषट् शिखायै वषट्
वाचं मुखं स्तम्भय अनामिकाभ्यां हुं कवचाय हुं
जिह्वां कीलय कीलय कनिष्ठिकाभ्यां वौषट् नेत्र-त्रयाय वौषट्
बुद्धिं नाशय ह्लीं ॐ स्वाहा करतल-कर-पृष्ठाभ्यां फट् अस्त्राय फट्


ध्यानः- 

हाथ में पीले फूल, पीले अक्षत और जल लेकर ‘ध्यान’ करे –
मध्ये सुधाब्धि-मणि-मण्डप-रत्न-वेद्यां, सिंहासनोपरि-गतां परिपीत-वर्णाम् ।
पीताम्बराभरण-माल्य-विभूषितांगीं, देवीं स्मरामि धृत-मुद्-गर-वैरि-जिह्वाम् ।।
जिह्वाग्रमादाय करेण देवीं, वामेन शत्रून् परि-पीडयन्तीम् ।
गदाभिघातेन च दक्षिणेन, पीताम्बराढ्यां द्विभुजां नमामि ।।

पूजा-विधिः- 

उपर्युक्त ‘ध्यान’ करके चित्र के सामने या किसी पीतल के पात्र में हाथ का अक्षत-फूल रखकर निम्न-प्रकार पूजन करे 

श्री बगलामुखी-देव्यै नमः आवाहनं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः ध्यानं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः आसनं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः पाद्यं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः अर्घ्यं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः आचमनीयं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः अक्षतान् समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः पुष्पं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः पुष्पं समर्पयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः धूपं आघ्रापयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः दीपं दर्शयामि, नैवेद्यं निवेदयामि, श्री बगलामुखी-देव्यै नमः नैवेद्यान्ते पानीयं समर्पयामि ।

जप हेतु मन्त्रः-


ॐ ह्लीं बगलामुखि ! सर्व-दुष्टानां वाचं मुखं अमुक-देह-स्थित-नाना-रोगान् आश्रित-आवाहित-सर्व-दुष्ट-प्रयोग-प्रतिबन्धक-ग्रहान् फट् उच्चाटनं कुरु-कुरु स्तम्भय जिह्वां कीलय कीलय बुद्धिं नाशय ह्लीं ॐ स्वाहा ।


ॐ ह्लीं बगलामुखि ! सर्व-दुष्टानां वाचं मुखं अमुक-देह-स्थिर ज्वर (वातज/पित्तज/कफज/त्रिदोषज) दुष्ट-प्रतिबन्ध-ग्रहान् फट् उच्चाटनं कुरु-कुरु स्तम्भय जिह्वां कीलय कीलय बुद्धिं नाशय ह्लीं ॐ स्वाहा ।


ॐ ह्लीं बगलामुखि ! सर्व-दुष्टानां वाचं मुखं अमुक-देह-स्थित ज्वर (वातादि) पर-प्रयोगादि-सर्व-दुष्ट-प्रयोह–ग्रहान् फट् उच्चाटनं कुरु-कुरु स्तम्भय जिह्वां कीलय कीलय बुद्धिं नाशय ह्लीं ॐ स्वाहा ।

उपरोक्त तीनों में से किसी एक मन्त्र का दस हजार जप करे । जप का दशांश ‘हवन’ – घी, शहद, चीनी, दूब, गुरुच, धान के लावा, कुम्हार के चाक की मिट्टी, चार-चार अंगुल के रेंड-काष्ठ के टुकड़े, गिद्ध व कौवे के पंख, पीली सरसों का तेल – सब मिलाकर उससे बैर की लकड़ी की अग्नि में करे ।
‘हवन’ के बाद उसका दशांश ‘तर्पण’, फिर उसका दशांश ‘मार्जन’ क्रमशः ‘श्रीबगलामुखि देव्यै नमः तर्पयामि, मार्जयामि’ मन्त्रों से करे । इसके बाद सात या नौ कुमारी कन्याओं तथा एक वटुक (आठ वर्ष के बालक) का पूजन कर उन्हें भोजन कराएँ । भोजनोपरान्त यथा-शक्ति ‘दक्षिणा’ देकर पैर छूकर उन्हें प्रणाम करे और उन सबके हाथ से अपनी पीठ और सिर पर आशीर्वाद लें । भोजन में केला और बेसन का लड्डू रहे, अन्य कोई सामग्री नहीं ।

एक से चार आवृत्ति करने से कठिन-से-कठिन रोगों से छुटकारा प्राप्त होगा । 

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )