Sunday, September 26, 2021

SHRI PARSHURAM PRYOG श्री परशुराम प्रयोग

SHRI PARSHURAM PRYOG श्री परशुराम प्रयोग


भगवान् परशुराम की उपासना के फल-स्वरुप साधक अपनी विविध कामनाओं की पूर्ति करते है। यथा-सन्तान, विवाह, कृषि, वर्षा, ऐश्वर्य, वाक्-सिद्धि, स`र्व-शत्रुओं का नाश, रोगों का निवारण आदि।


‘परशुराम-तन्त्र’ में भगवान् श्रीपरशुराम की उपासना से लिए बारह नामों का एक सरल प्रयोग दिया गया है। शुद्ध होकर, एकाग्र-चित्त से निम्न-लिखित बारह नामों का नित्य नियमित रुप से पाठ करने से अकाल-मृत्यु, दरिद्रता और वंश-नाश का भय नहीं रहता तथा ऐश्वर्य भोग का अवसर मिलता है। नाम इस प्रकार हैं-


१ आद्यो रामो, 

२ जामदग्न्य, 

३ क्षत्रियाणां कुलान्तकः।

४ परश्वध-धरो 

५ दाता 

६ मातृहा 

७ मातृ-जीवकः।

८ समुद्र-तीर-निलयो 

९ महेश-पठिताखिलः।

१० गो-त्राण-कृद् 

११ गो-प्रदाता 

१२ विप्र-क्षत्रिय-कर्म-कृत्।।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )