REMEDY FOR LITIGATION PROBLEMS IN BUSINESS व्यापार में कानूनी समस्या को दूर करने के उपाय
यदि आपके बिजनेस
में लोग आप को हानि पहुंचाने की दृष्टि से
कानून की सहायता से आप को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है तो आपको निश्चित
रूप से यह उपाय करना चाहिए यह उपाय रात्रि को 12:00 बजे करना है,। इसके लिए सबसे पहले
आपको 11 नारियल लेने हैं प्रत्येक नारियल के ऊपर लाल कपड़ा लपेटकर मोली बांध देनी है। इसके बाद इन सभी नारियलो को एक चौकी
लेकर उस पर लाल कपड़ा बिछाकर उनको रख देवें। चौकी के सामने घी का दीपक जला देवे,। इस
प्रकार अपने इष्ट देव का ध्यान करते हुए प्रत्येक नारियल पर कुमकुम से स्वस्ति बनाकर
उनके ऊपर एक सुपारी व पांच लौंग रखें, अक्षत पुष्प चढ़ावे इसके बाद "ऊं ऐं ह्लीं क्लिम चामुंडायै विच्चै नमः: के मंत्र का 108 बार
जाप करते हुए मां भगवती का ध्यान करें। तत्पश्चात इन सभी नारी लोग को एक सफेद कपड़े
में लेकर अपने बेड के नीचे रख देवें और सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में बिना किसी से
बात किए इन सभी नारियलों को किसी बहते जलाशय
में बहा देवे। ऐसा करने से आपकी बिजनेस में किसी भी प्रकार की कानूनी अड़चन आ रही होगी
तो निश्चित रूप से समाप्त हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment