Sunday, September 12, 2021

GOVERNMENT SARKARI JOB YOG सरकारी नौकरी योग

GOVERNMENT SARKARI JOB YOG सरकारी नौकरी योग


आज हम कुछ ऐसे विशेष जन्म कुंडली में बनने वाले योगो की चर्चा करने जा रहे हैं। जो जातक को विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी नौकरी प्राप्त करवाने वाले होते हैं।

१, जातक की जन्म कुंडली में षष्टम भाव में बलवान बुध की युति अथवा दृष्टि जातक को टाइपिंग स्टेनो की सरकारी नौकरी दिलाने वाला होता है।

२,जन्म कुंडली में दशम भाव अथवा दशमेश पर बलवान मंगल शनि की युति अथवा दृष्टि जातक को  वैज्ञानिक क्षेत्र में सरकारी जॉब दिलाने वाली होती है।

३,जन्म कुंडली के दशम भाव अथवा दशमेश पर बलवान बुध शनि की युति अथवा दृष्टि जातक को महान संपादक शोधक अथवा गणितज्ञ बनाता है।

४, जातक की जन्मकुंडली में केंद्र अथवा त्रिकोण या लाभ/धन भाव  में स्थित गुरु जातक को सरकारी अध्यापक बनाता है।

५, मंगल व शुक्र की युति अथवा दृष्टि संबंध अथवा मंगल पर सूर्य की दृष्टि से जातक डॉक्टर सर्जन बनता है।

६,जन्म कुंडली में चंद्र व शुक्र की युति पर सूर्य की दृष्टि से जातक वैद्य अथवा चिकित्सक होता है।

७, जन्म कुंडली में शनि मंगल की युति भी जातक को नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी दिलाती है।

८, सूर्य मंगल की युति जातक को डॉक्टर अथवा इंजीनियरिंग क्षेत्र में सफलता दिलाती है।

९, जन्म कुंडली में आत्म कारक ग्रह के नवमांश पर शुक्र सूर्य की दृष्टि जातक को सरकारी नौकरी दिलाती है।

९०, जन्म कुंडली के केंद्र त्रिकोण में स्थित बलवान सूर्य और चंद्रमा जातक को सरकारी नौकरी दिलाने के कारक होते हैं।

११, जन्म कुंडली के लग्न व चतुर्थ भाव में स्थित योग कारक गुरु जातक को सरकारी जॉब दिलाता है।

१२, दशमेश जन्मकडली के केंद्रीय त्रिकोण में बलवान होकर स्थित हो तो जातक को राजपत्रित अधिकारी बनाता है।

१३, लग्न अथवा सप्तमेश से पंचम भाव में चंद्र गुरु या शुक्र की स्थिति जातक को सरकारी धंधे से धन प्राप्ति कराता है। जैसे सरकारी ठेकेदारी वगैरा।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )