दक्षिणा किस बात कि
काम होने पर फ़ीस पैसे मुंह माँगा दुगने देंगे ठीक है तो फिर ये लघु कहानी पढ़िए और समझिए 👇
एक बार एक बड़ी फैक्ट्री में मुख्य मशीन खराब हो गई ,फैक्ट्री के मालिक ने एक मेकेनिक को बुलाया और मशीन चेक करने को कहा, मैकेनिक ने उसका खर्चा 1 लाख रु बताया और 10 मिन में ठीक करने को कहा, मालिक ने कहा ठीक है कर दीजिए, सभी कर्मचारी और मालिक मशीन सुधरते देखना चाहते थे, मैकेनिक ने एक लकड़ी का हथौडा मंगवाया और 8 मिनिट जांच करने के बाद मशीन के मध्य तेज हथौड़ा मारा और मशीन चालू हो गई । अब क्योंकि फैक्ट्री मालिक के सामने ये सब घटना हुई मालिक ने पैसे देने से इंकार कर दिया बोला तुमने किया ही क्या है ? एक हथौड़ा ही तो मारा है एक हथौड़ा मारने के 1 लाख तो में नहीं दूंगा, 1 लाख किस बात के ?
मैकेनिक ने जवाब दिया , हथौड़ा तो मेने फ्री में मारा है, हथौड़ा मारने के एक लाख नहीं ले रहा, " हथौड़ा कहां मारना है " इस बात की फीस है मेरी एक लाख रुपए । ये बात फैक्ट्री मालिक को समझ आगाई और उसने माफी मांग कर मैकेनिक को 1 लाख 1 हजार रु सम्मान के साथ दिए ।
इसी प्रकार लोग पूछते है दक्षिणा किस बात की ? आपने तो सिर्फ फोटो नाम और कुण्डली देख कर बताया आपने किया ही क्या है ? आपने तो सिर्फ मंत्र बोले या बताए सिर्फ छोटी सी क्रिया ही तो की है ।और काम हो जाने पर मन छोटा कर लेते है और मोल भाव करने लगते है, और रिश्ते बनाने लगते है, आप तो मेरे भाई समान हो, गुरु समान हो, पिता समान हो हम पर दया करो और भावनाओं में बहका देते है ।
No comments:
Post a Comment