Wednesday, August 25, 2021

EASY REMEDIES OF RAHU राहु शांति के आसान उपाय

EASY REMEDIES OF RAHU राहु शांति के आसान उपाय


बुधवार को सफेद चंदन की जड़ को नीले धागे में बांधकर गले में पहनें इससे राहु की शांति होती है 

कुश एवं तिल के पत्ते को जल में डालकर स्नान करने से राहु अनिष्ट नहीं करता 

अपने वजन के बराबर जऔ तोल कर किसी नदी में प्रवाहित करें  इससे राहु अनुकूल होता है 

कांसे के बर्तन में मूली रखकर किसी मंदिर में चढ़ाएं 

माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष नीला पुष्प अर्पित करके आराधना करें 

चांदी का चौकोर टुकड़ा गले में धारण करें इससे राहु का दुष्प्रभाव कम होता है 

किसी भिखारी को जऔ वस्त्र एवं धान दान करें 

दूध से स्नान करें इससे राहु अनुकूल होता है 

घर के मुख्य द्वार के आगे पीछे वास्तु दोष नाशक गणपति लगाएं l

केसर चंदन का तिलक करने से राहु अनुकूल होता है 

प्रात:काल  को 1 किलो मसूर की दाल दान करें 

अत्यधिक बीमार होने पर जातक के वजन के बराबर बाजरा या गेहूं नदी में प्रवाहित करें 

रात को जातक के वजन के बराबर बाजरा पलंग के नीचे रख दें एवं सुबह चिड़ियों को चुगा दें l इससे राहु के दुष्प्रभाव में कमी आती है 

नवरत्न जड़ित श्री यंत्र धारण करें इससे राहु अनुकूल होता है 

यदि हाथी के दांत के खिलौने घर में हो तो उनको घर से हटा दें 

घर की छत पर कच्चा कोयला आदि ईंधन न रखें 

अपने पास चांदी का हांथी रखें इससे राहु की शांति होते हैं 

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में जाकर रुद्राभिषेक कराएं इससे राहु का अशुभ प्रभाव नष्ट हो जाता है 

महामृत्युंजय मंत्र के जप से भी राहु का दुष्प्रभाव समाप्त हो जाता है 

काले कुत्ते को पाले या काले कुत्ते को अपने खाने का कुछ ऐसा खिलाएं 

अपने कमरे में काला शीशा रखें इससे राहु का अशुभ प्रभाव शांत होता है 

नारियल दान करने से भी राहु के अशुभ प्रभाव में कमी आती है 

भड़भुजए की भट्टी में तांबे का सिक्का डालें 

घर के पास गंदे पानी को एकत्रित ना होने दें 

घर की दहलीज के नीचे से पानी ना बहने दे 

चांदी के पात्र में खाना खाए अथवा दूध पिए

नीलम  जणित अंगूठी नीले या काले वस्त्र ना पहने इससे राहु ग्रह का अशुभ प्रभाव शांत रहता  है 

घर के आंगन में धुआ ना करें 

सोते समय चीनी या सऒफ सिरहाने रखना चाहिए 

जहां खाना पके वहीं बैठ कर रोटी खाएं इससे भी राहु का अशुभ प्रभाव शांत होता है 

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )