Tuesday, November 2, 2021

YAM DEEP DAAN PUJA VIDHI यम दीपदान पूजा विधि

YAM DEEP DAAN PUJA VIDHI यम दीपदान पूजा विधि

शास्त्रों में यम दीप पूजा विधि के बारे में कहा गया है कि जिन परिवारों में धनतेरस के दिन यमराज की पूजा यम दीपक दीपदान करके की जाती है वहां अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है, धनतेरस के दिन यम दीं दान पूजा का अत्यन्त महत्व है| 

दीपदान पूजा विधि सामग्री :-

साफ़ चौकी, रोली, चौमुखी दिया (आटे या मिटटी का), गंगाजल, अक्षत, पुष्प, चीनी, 1 रूपए का सिक्का, सरसों या तिल का तेल। 


दीप दान दीपदान  पूजा विधि (Yam deep daan puja vidhi)

1. सर्वप्रथम किसी साफ चौकी पर रोली से स्वास्तिक बनाए व उस स्थान पर आटे या मिट्टी का बना चौमुखी दीपक रखें। 

2. दीपक के चारो ओर 3 बार गंगा जल से आचवन करें व दीपक पर रोली से टीका लगाए । 

3. अब दीपक पर चावल और पुष्प चढ़ाए व दीपक में थोड़ी से चीनी डाले। 

4. इसके बाद दीपक में 1 रुपए का सिक्का डाले व घर के सभी सदस्यों को तिलक लगाएँ व घर के सभी सदस्यों के साथ दीपक को नमन करें। 

5. तत्पश्चात दीपक को प्रणाम करें और उसे दीपक को घर के मुख्य द्वार पर रख दे। दीप प्रज्वलित करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपका मुख और दीपक की लौ दोनों ही दक्षिण दिशा में हो। 

6. दीपक पर कुछ मीठे का भोग लगाए ।

7.  यम दीपक/ यम दीप दान मंत्र का पूरी श्रद्धा से उच्चारण कर हाथ जोड़कर भगवान से घर के सभी सदस्यों की आयु में वृद्धि की प्रार्थना कीजिये ।:-

मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह ।

त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतामिति ।।

आपकी यम दीपक/ यम दीप दान (Yam deep daan) पूजा विधि सम्पन्न हुई।


धनतेरस के दिन दीपदान पूजा का शुभ मुहूर्त :- 

शाम 5.30 से शाम 7.30 बजे तक दीपदान करें|

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )