Wednesday, November 24, 2021

WILL YOU HAVE LOVE MARRIAGE लव मैरिज प्रेम विवाह होगा या नहीं

 WILL YOU HAVE LOVE MARRIAGE लव मैरिज प्रेम विवाह होगा या नहीं



लव मैरिज मतलब प्रेम विवाह। आज इसी बारे में बात करते है लव मैरिज क्या हो पाएगी और कब तक या नही हो पाएगी साथ ही लव मैरिज होने में प्रॉब्लम आ रही है तो क्या करे और कैसी रहेगी शादी(लव मैरिज)आदि? लव मैरिज करने के लिए या लव मैरिज हो जाये इसके लिए दोनो लोगो की कुंडली मे लव मैरिज होने की स्थिति होना चाहिए तब ही जिससे लव मैरिज करना चाहते है या चाहती है तब ही लव मैरिज उसके साथ हो पाएगी या स्वयं की कुंडली मे अच्छी स्थिति में लव मैरिज योग हैं यो लव मैरिज होगा ही....

कुंडली का 7वा भाव शादी का है तो 5वा भाव लव(प्यार)का है इसी लिए जरूरी है सातवाँ और सातवें भाव स्वामी बलवान होने के साथ शादी होने के योग होने चाहिए साथ ही अब पांचवा भाव और पांचवा भाव स्वामी भी बलवान और शुभ स्थिति में होना जरूरी है।अब 7वे भाव या भाव स्वामी का बलवान और शुभ होकर 5वे भाव स्वामी या 5वे भाव से किसी भी तरह सम्बंध होने या दृष्टि से देख रहे हो तब प्रेम विवाह/ लव मैरिज हो जाएगी या 5वे और 7वे भाव या भाव स्वामियों के आपस मे कोई संबध भाव या भाव स्वामी से नही भी है या दोनो भावों का आपस मे सम्बंध नही है तब 5वा और 7वा दोनो भाव बलवान और शुभ होकर 5वे भाव स्वामी 5वे भाव को और 7वा भाव सातवे भाव को दृष्टि देकर या अपने भावों में बैठकर अपने अपने भावों को बल दे रहे ही तब भी इस स्थिति में लव मैरिज हो जाएगी।अब कुछ उदाहरणों से समझते है लोवर मैरिज कैसे हो पाएगी और कब नही हो पाएगी और लव मैरिज योग हैं होने के लेकिन बाधा आ रही है होने में तो क्या उपाय करें??

#उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:-

मेष लग्न में 7वे भाव स्वामी शुक्र और 5वे भाव स्वामी सूर्य और यह दोनों भाव बलवान होकर आपस मे सम्बन्ध किये है या सूर्य 7वे भाव को देख रहा है या शुके 5वे भाव को देख रहे है 5वे भाव मे बलवान होकर बैठा है आदि तब लव मैरिज हो जाएगी और लव मैरिज होंगी।

#उदाहरण_अनुसार_मिथुन_लग्न2:-

मिथुन लग्न में 5वे भाव स्वामी शुक्र और 7वे भाव स्वामी गुरु और यह दोनों भाव बलवान और शुभ हो या है और आपस मे सम्बन्ध किये है या फिर शादी स्वामी गुरु 5वे भाव(लव भाव) से या लव मैरिज स्वामी शुक्र 7वे भाव(शादी भाव) से सबन्ध किया है या शुक्र 5वे भाव मे ही बैठा है या देख रहा है और गुरु 7वे भाव मे बैठा या देख रहा है तब लव मैरिज होंगी/लव मैरिज हो जाएंगी।

#उदाहरण_अनुसार_कुम्भ_लग्न3:-

कुम्भ लग्न है तब सूर्य बुध का आपसी संबंध या फिर बुध का 7वे भाव(शादी भाव) से सम्बन्ध होने से या फिर 5वे भाव(लव भाव) से शादी स्वामी ग्रह सूर्य का सम्बन्ध है तब लव मैरिज हो जाएगी/लव मैरिज होंगी।।

अगर 7वा और 5वा भाव और इनके स्वामी बहुत कमजोर या पाप/अशुभ ग्रहों से पीड़ित हैं तब लव मैरिज होने में दिक्कत आएगी जो कि उपाय करने से जो भी दिक्कतें आ रही है या लव मैरिज होने में हो रही है दूर हो लव मैरिज हो जाएगी।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )