WHO CAN DO MILK DAIRY BUSSINESS दूध डेरी बिजनेस कौन कर सकते है
दूध का व्यवसाय(बिजनेस)रोज की बिक्री का है।इसी कारण दूध व्यवसाय करने और दूध व्यवसाय में सफलता पाने और अच्छा धन लाभ होता रहे इसके लिए कुंडली मे दूध व्यवसाय से धनलाभ होने और दूध व्यवसाय में सफल होने के योग होना जरूरी है आज बात करते है इसी बारे में दूध दही डेरी कौन खोल सकते है और किनको धन कमाई इस व्यापार से होती रहेगी और किनका यह काम अच्छा चलेगा।अब कुंडली का 7वा भाव डेली बिक्री व्यवसाय का है तो दूसरा भाव धन और 11वा भाव धनलाभ/धन कमाई का है तो चन्द्रमा दूध,दही, मक्खन, मावा जैसी चीजो का कारक ग्रह है तो बुध बिजनेस में सफलता देने वाला ग्रह है।अब 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी का(डेली बिक्री वस्तु व्यवसाय)का सम्बन्ध 11वे भाव या 11वे भाव स्वामी(धन लाभ/धन कमाई) से अच्छी स्थिति में है और दुसरा भाव और दूसरा भाव स्वामी(धन रुपया भाव) भी बलवान है बलवान और शुभ चन्द्रमा का सम्बन्ध सातवें भाव या 7वे भाव स्वामी से है शुक्र गुरु ग्रहो सहित तब दूध व्यवसाय अच्छा चलेगा, दूध डेरी खोलकर दूध,दही बिक्री आदि कर सकते है अब 11वा और दूसरा भाव और भाव स्वामी जितना ज्यादा बलवान होगा धनलाभ उतना ज्यादा होगा, बाकी दसवाँ भाव भी बलवान है तब बड़े स्तर पर डेरी का काम सफलता देगा।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कौन लोग दूध डेरी खोलकर धनलाभ कमा सकते है?
#उदाहरण_अनुसार_मिथुन_लग्न1:-
मिथुन लग्न में यदि व्यवसाय भाव स्वामी गुरु का सबन्ध 11वे भाव या 11वे भाव स्वामी मंगल सहित धन स्वामी बलवान और शुभ चन्द्रमा से तब दूध व्यवसाय से अच्छा लाभ रहेगा इस चन्द्रमा सहित गुरु शुक्र का भी सम्बन्ध है 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी से तब दूध व्यवसाय अधिक से अधिक धन लाभ देगा और दूध दही,मावा डेरी का काम अच्छा चलेगा।
#उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:-
कन्या लग्न में व्यवसाय भाव 7वे भाव स्वामी गुरु बलवान होकर चन्द्रमा शुक्र से है या दूसरे ग्यारहवे भाव सहित चन्द्र शुक्र से भी है और बिजनेस ग्रह बुध अत्यंत बलवान है तब दूध दही डेरी खोलने से अच्छा भाग्योदय हो जाएगा, अच्छा काम चलेगा।
#उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:-
धनु लग्न में 7वे भाव स्वामी बुध का सम्बन्ध शुक्र और चंद्रमा बलवान और शुभ है साथ ही दूसरा भाव, दूसरे भाव स्वामी शनि, ग्यारहवां भाव ग्यारहवे भाव स्वामी शुक्र(धन भाव, धनलाभ भाव)बलवान है बुध अत्यंत बलवान है तब दूध डेरी खोलने से या डेरी का काम करने से अच्छा व्यवसाय चलेगा और अच्छी कमाई इस काम को करके होती रहेगी।
No comments:
Post a Comment