Tuesday, November 23, 2021

WHAT WILL BE YOUR CARRIER किस क्षेत्र में केसा रहेगा कॅरियर

WHAT WILL BE YOUR CARRIER किस क्षेत्र में केसा रहेगा कॅरियर




कैसा रहेगा कैरियर और किस क्षेत्र में कैरियर है आदि आज इसी बारे में बात करता हूँ अब,कुंडली के 10वे भाव, 10वे भाव स्वामी का सम्बन्ध कैरियर से है सूर्य मंगल गुरु शनि इन ग्रहो का बलवान होना कैरियर ज्यादा अच्छा बनाएगा बाकी हर एक ग्रह की किस क्षेत्र में कैरियर सफलता है उसके अनुसार अलग अलग ग्रह अलग अलग कैरियर क्षेत्र के ग्रह है।अब 10वे भाव और 10वे भाव का स्वामी जितना ज्यादा से ज्यादा ग्रहो के साथ राजयोग या शुभ बलवान सम्बन्ध में होगा उतना ही उज्ज्बल और अच्छा कैरियर बन रहेगा और अच्छी कैरियर सफलता रहेंगी।अब कुछ उदाहरणो से समझते है कैसा रहेगा कैरियर?

#उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न1:-

कर्क लग्न में दसवे भाव स्वामी मंगल अत्यंत बलवान होकर शुभ होकर बैठा है तब कैरियर अच्छा रहेगा अब यही मंगल गुरु शनि, शुक्र ,चन्द्र के साथ बलवान स्थिति में राजयोग में है तब कैरियर काफी अच्छा रहेगा।अब मंगल उदाहरण अनुसार शनि के साथ हो तब इंजीनियरिंग, सूर्य के साथ हो तब सरकारी क्षेत्र में कैरियर सफलता रहेगी आदि।

#उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:-

कन्या लग्न में 10वे भाव स्वामी बुध जितने ज्यादा बलवान और शुभ है कैरियर उतना बलवान होगा अब बुध यहाँ किसी राजयोग, में है तब बहुत उज्ज्बल कैरियर रहेगा, अब उदाहरण अनुसार बुध या दसवे भाव का सम्बन्ध यहाँ शनि से है तब मेडिकल लाइन या टीचिंग में अच्छा कैरियर बन पाएगा।

#उदाहरण_अनुसार_मकर_लग्न3:

-मकर लग्न में दसवे भाव स्वामी शुक्र है अब शुक्र और दसवाँ भाव बलवान होकर अच्छी स्थिति में बैठा है कई ग्रहो के साथ तब कैरियर अच्छा रहेगा अब शुक्र और दसवे भाव का सम्बन्ध उदाहरण अनुसार बुध मंगल के साथ हो यहाँ तब जज, वकालत, मेडिकल लाइन, कानून ,सरकारी अधिकारी बनने में कैरियर बनेगा आदि।

#इसी तरह 10वा भाव, 10वे भाव स्वामी जितना ज्यादा बलवान शक्तिशाली और शुभ स्थिति में होगा कैरियर उतना अच्छा और शक्तिशाली रहेगा, जबकि दसवा भाव,10वा भाव स्वामी किसी तरह कमजोर या अशुभ है तब बाधा रहेगी कैरियर बनने में लेकिन कैरियर बनने के योग है तब बाधा सम्बन्धी ग्रहो के उपाय करके अच्छा कैरियर बन जायेगा, दसवे भाव और भाव स्वामी का सम्बन्ध जिन क्षेत्र ग्रहो से जुड़ा होगा उसी क्षेत्र में कैरियर के लिए आगे बढ़ने पर सफलता मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )