SHARE MARKET LUCK AND PROFIT शेयर मार्किट भाग्य और धनलाभ
शेयर मार्किट उन्ही लोगो को लाभ देता है जिनकी कुंडली मे शेयर मार्किट से लाभ और सफलता लिखी हो।आज इसी बारे में बात करते है।
कुंडली का 5वा भाव शेयर या शेयर मार्किट का है तो 11वा भाव धनलाभ(प्रॉफिट)का है तो दूसरा भाव रुपये पैसे का है तो 7वा भाव मार्किट या डेली शेयर खरीदने बेचने का है तो मुख्य रूप से बुध राहु केतु गुरु शेयर मार्किट से लाभ देने वाले ग्रह है इसी कारण इन सब भावों और भावो के स्वामियों और ग्रहो का आपस मे सम्बन्ध बलवान और शुभ स्थिति में होने से शेयर मार्किट से अच्छा भाग्योदय, अच्छा धन लाभ, अच्छी सफलता मिलती रहेगी ,मिल जाएगी।
5वे भाव या 5वे भाव(शेयर मार्किट भाव) स्वामी के साथ 11वे,दूसरे(धनलाभ भाव) और 9वे भाव स्वामी या भाव का(भाग्य या किस्मत का भाव)का शुभ और बलवान स्थिति में सम्बन्ध है 7वे भाव(डेली बिजनेस भाव) सहित तब शेयर मार्किट से अच्छा भाग्योदय, अच्छी सफलता, अच्छा धनलाभ, धन कमाई होती रहेगी, शेयर मार्किट के इस पूरे योग औऱ सम्बन्ध में दूसरा और खासकर 11वा भाव,भाव स्वामी जितना ज्यादा बलवान होंगे धनलाभ उतना ज्यादा होगा/होता रहेगा।अब कुछ उदाहरणो से समझते है किन लोगों का भाग्योदय ,धनलाभ ,धन कमाई ,सफलता आदि शेयर मार्किट करने से होगी
#उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:-
मेष लग्न में 5वे भाव स्वामी सूर्य,11वे भाव स्वामी ,भाग्य स्वामी गुरु और धन स्वामी शुक्र यह ग्रह आपस मे शुभ और बलवान स्थिति में सम्बन्ध बनाकर बैठे है और बुध राहु गुरु अत्यंत बलवान है या 5वे भाव या सूर्य का 11वे दूसरे 9वे भाव और 7वे भाव या इन भाव स्वामियों से अच्छी स्थिति में सम्बन्ध तब शेयर मार्किट खेलने या शेयर से अच्छा भाग्योदय, अच्छा धनलाभ, धन कमाई होकर अच्छी सफलता मिलती रहेगी।
#उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न2:--
सिंह लग्न में जैसे 5वे भाव स्वामी गुरु बलवान होकर धनलाभ स्वामी बलवान बुध से मंगल या 9वे भाव सहित सम्बन्ध करे और बुध राहु गुरु अत्यंत बलवान है तब शेयर मार्किट से अच्छा भाग्योदय, अच्छा धन लाभ,अच्छी सफलता मिल जाएगी, यदि इस उपरोक्त सबन्ध में 7वे भाव या 7वे भाव स्वामी शनि का भी यहाँ सम्बन्ध है तब रोज शेयर खरीदने,बेचने, शेयर मार्किट से धनलाभ होगा।
#उदाहरण_अनुसार_मकर_लग्न3:-
मकर लग्न में पंचमेश शुक्र या बलवान 5वे भाव से शनि मंगल बुध का सम्बन्ध है या इन ग्रहो के भावों दूसरे, ग्यारहवे, नवे भाव का शुक्र से बलवान स्थिति में सम्बन्ध है इन सभी ग्रहो सहित बुध गुरु राहु अत्यंत बलवान है तब शेयर मार्किट खेलने या करने से भाग्योदय भी होगा,धनलाभ भी होगा और सफलता भी अच्छी मिल जाएगी।
अब उपरोक्त उदाहरणो अनुसार सफलता की स्थिति बनी हुई है तब 5वे भाव या शेयर मार्किट योग जो ग्रह बनाकर बैठे उन ग्रहो की महादशा, अंतरदशा प्रत्यंतर दशा चलने या आने पर शेयर मार्किट से भाग्ययोदय भी होगा ,धन कमाई,धन लाभ भी अच्छा होकर सफलता मिलती रहेगी जब तक शेयर मार्किट सम्बन्धी दशा चलती रहेगी तब ज्यादा सफलता मिल जाएगी।
No comments:
Post a Comment