Monday, November 22, 2021

WHEN I WILL GET JAMANAT BAIL जमानत बेल कब मिलेगी

WHEN I WILL GET JAMANAT BAIL जमानत बेल कब मिलेगी



यदि जेल हो गई है या जेल हो जाने पर बेल कब तक मिल सकती है और कब बेल मिल सकती है और कब नही और क्या उवाय करे जिससे बेल मिल जाये आदि

कुंडली का छठा भाव जेल से सम्बंधित है तो 12वा भाव भी जेल का है लेकिन मुख्य रूप से छठा भाव ही जेल और जेल से बेल मिलने के लिए होता है।

अब जब भी छठा भाव और छठा भाव स्वामी शुभ और बलवान स्थिति में कुंडली मे बैठा है और छठे भाव संबमधी कोई शुभ ग्रह दशा चल रही है या शुभ और शक्तिशाली ग्रह की महादशा अंतरदशा का समय चल रहा है और लग्नेश लग्न(जातक का जीवन)पीड़ित नही है तब जेल से बेल बहुत जल्दी मिल जाएगी

छठे भाव सम्बन्धी ग्रह की दशा में जबकि छठा भाव पीड़ित है साथ ही लग्नेश लग्न(जातक/जातिका स्वयम)भी काफी ज्यादा पीड़ित है तब बेल मिलने में समस्या रहेगी ऐसी स्थिति में ग्रहो का समय अनुकूल चल रहा है महादशा अन्तर्दशा ग्रहो का समय तब उपाय करके जेल से बेल के रास्ते भी बन जाते है जल्दी।

अब कुछ उदाहरणों से समझते है कब कैसे किन लोगों को बेल जेल से मिल सकती है या बेल मिल जाएगी और दिक्कत है बेल मिलने में तो क्या उपाय करना चाहिए

#उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:-

मेष लग्न में लग्नेश मंगल और लग्न बलवान स्थिति में है और छठा भाव भी बलवान है तब छठे भाव सम्बन्धी या लग्न लग्नेश या इनसे सम्बंधित ग्रहो की दशा लगते ही जल्द बेल हो जाती है या इनकी दशा चल रही है तब बेल बहुत जल्दी हो जाएगी।

#उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:-

तुला लग्न में लग्नेश शुक्र राहु केतु या बड़े अशुभ योग से पीड़ित होकर छठे भाव स्वामी गुरु के साथ अशुभ सम्बन्ध में या छठे भाव मे अशुभ स्थिति में है तब जेल होने के योग बनेंगे लेकिन यहाँ शुक्र लग्नेश और गुरु छठा भाव अच्छी स्थिति में है तब जेल होने पर भी बेल तुरंत मिल जाएगी।

#उदाहरण_अनुसार_कुम्भ_लग्न3:-

कुम्भ लग्न में लग्नेश शनि अशुभ होकर छठे भाव या 12वे भाव से या छठे भाव स्वामी चन्द्र के साथ अशुभ स्थिति में राहु केतु के साथ है तब जेल की स्थिति बनेगी यहाँ अब शनि ,लग्न और छठा भाव, छठे भाव स्वामी चन्द्र बलवान शुभ स्थिति में है तब जेल से बेल बहु आसानी से मिल जाएगी और जेल हमेशा शुभ लग्नेश लग्न, शुभ छठे भाव सम्बंधित या शुभ शक्तिशाली ग्रह के समय आने पर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )