OLD AGE AND MARRIAGE बढ़ती उम्र में विवाह शादी
घर-गृहस्थी मतलब विवाह हो जाना, विवाह का सही से चलना, बच्चे हो जाना, घर बस जाना आदि।कुछ लोगो की उम्र निकलती जाती है लेकिन गृहस्थी बसने का नाम नही लेती यह समस्या लड़के/लड़की दोनो के साथ हो सकती है तो आज इसी विषय पर बात करेंगे घर गृहस्थी बसेगी या नही मतलब शादी व्याह बच्चे होंगे या नही या ऐसे ही रहना होगा और क्या करे घर गृहस्थी बस जाए और कब तक घर-गृहस्थी बस जाएगी
कुंडली मे 7वा भाव शादीव्याह का , तो चौथा भाव गृहस्थी का है तो 5वा भाव संतान का है।यदि आयु ज्यादा हो भी गई है लगता है अब कुछ नही होगा तब भी यदि 7वा भाव(विवाह भाव) बलवान शुभ स्थिति में है, चौथा भाव(गृहस्थी) अच्छी स्थिति में है तब घर गृहस्थी शादी होकर जरूर बस जाएगी साथ ही 5वा भाव(संतान भाव) भी अच्छी स्थिति में है तब संतान भी होगी मतलब 7वा, चौथा भाव और पांचवा भाव शुभ या बलवान स्थिति में है तब घर गृहस्थी ,शादी होकर जरूर बसेगी लेकिन चौथा सातवाँ भाव की स्थिति बहुत अच्छी नही है पीड़ित है तब उम्र निकलती जाएगी गृहस्थी नही बसेगी, हालांकि उपाय करके सफलता प्राप्त की जा सकती है गृहस्थी बसाने में अगर थोड़े भी योग है तब।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कि क्या घर गृहस्थी बसेगी या ऐसे ही जीवन चलेगा
#उदाहरण_मेष_लग्न_अनुसार1:-
मेष लग्न में विवाह स्वामी(7वे भाव स्वामी) शुक्र व गृहस्थी स्वामी(चौथे भाव) चन्द्र दोनो अच्छी स्थिति में है बलवान है और चौथा+सातवाँ भाव भी शुभ स्थिति में है तब गृहस्थी जरूर बसेगी, शादी संतान सुख मिलेंगे।।
#उदाहरण_अनुसार_कन्या_लग्न2:-
कन्या लग्न में घर गृहस्थी शादी सब बृहस्पति के हाथ मे है यदि बृहस्पति अच्छी स्थिति में बलवान है या कोई शुभ योग में है शुभ स्थान में तब गृहस्थी बसेगी, शादी भी होगी लेकिन कब जब बृहस्पति का समयकाल आयेगा।।
#उपाय से गृहस्थी बसना?
#उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:-
धनु लग्न में घर गृहस्थी, शादी होकर गृहस्थी बसना यह गुरु और बुध के हाथ मे है यदि यह दोनो ग्रह किसी भी तरह बलवान है तब गृहस्थी बस जाएगी लेकिन शनि राहु मंगल से पीड़ित है या अशुभ है खुद से लेकिन बलवान है उपाय घर गृहस्थी बसाने का करने से ही घर गृहस्थी शादी होकर बच्चे होकर बस पाएगी।।
नोट:- सातवाँ(शादी) और चौथा भाव(गृहस्थी) पांचवा भाव(संतान)यह बहुत कमजोर अशुभ है तब गृहस्थी बसना आसान नही होगा।
No comments:
Post a Comment