FOREIGN ABROAD TRAVEL विदेश जाना
आज के समय में विदेश के लिए 100% में से 70%लोग इच्छा विदेश में नौकरी करने की, विदेश जाकर कैरियर बनाने की, विदेश जाकर स्थाई निवास करने की आदि विदेश की इच्छा रखते है लेकिन विदेश में उन्ही लोगो का जीवन यापन होगा और अच्छा मुकाम मिलेगा जिनकी कुंडलियो में विदेश की सभी तरह से अच्छी स्थितियां होगी आदि....
कुंडली का 12वा और 8वा भाव विदेश का है इसमे भी 12भाव मुख्य है 12वे या 8वे भाव खासकर 12वे भाव की अच्छी स्थिति होगी शनि राहु केतु भी अच्छी स्थिति में होंगे तब विदेश भाव अच्छा है अब 12वे भाव की स्थिति अच्छी होने के साथ साथ यदि चौथे भाव(निवास स्थान) या 10वे भाव(कैरियर/रोजगार)या 9वे भाव(भाग्य)का सम्बन्ध 12वे भाव से शुभ और अच्छी स्थिति में बना हुआ है और विदेश के कारक ग्रह शनि राहु केतु अच्छी स्थिति में है तब विदेश जाना ही जीवन मे अच्छी स्थिति सभी तरह से देगा, ऐसी स्थिति में लग्नेश का सम्बन्ध भी 12वे भाव से है तब भी विदेश जीवन अच्छा रहेगा।अब कुछ उदाहरणों से समझते है कौन लोग विदेश में जा सकते है और विदेश में जाकर सब अच्छा क्या रहेगा और किन लोगो के लिए विदेश के लिए अच्छी स्थिति हैं हर तरह से??
#उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न1:-
यहाँ 12वे भाव स्वामी बुध है अब बुध और 12 भाव बलवान और शुभ होकर चौथे भाव या भाव स्वामी से या 10वे भाव या 10 वे भाव स्वामी से बलवान स्थिति में सम्बंध में है विदेश सुख ग्रहो शुभ और बलवान शनि या राहु केतु सहित तब विदेश जाना, विदेश में जाकर निवास करना, विदेश में जॉब या बिजनेस के लिए जाने से जीवन अच्छा और शानदार बनकर अच्छा बन पाएगा।
#उदाहरण_अनुसार_मकर_लग्न2:-
मकर लग्न में 12वे भाव स्वामी गुरु और 12वा भाव बलवान और शुभ स्थिति में होने के साथ अब 12वे भाव से चौथे भाव(स्थाई निवास स्थान भाव)का या 10वे और 9वे भाव का या लग्नेश का सम्बन्ध है और शनि राहु केतु शुभ स्थिति में है तब विदेश जाना जीवन को अच्छा बनाएगा, 12वे भाव का चौथे भाव या लग्न/लग्नेश से सम्बन्ध स्थाई निवास के लिए और 9वे भाव से है तब भाग्योदय के लिए और 10वे भाव से है तब कैरियर,रोजगार के लिए विदेश जाना जीवन को अच्छा करेगा।
#उदाहरण_कुम्भ_लग्न_अनुसार3:-
यहाँ 12वे भाव स्वामी शनि का और 12वे भाव का शुभ होकर 9वे या 10वे या चौथे भाव से शुभ स्थिति में सम्बन्ध विदेश जाने और अच्छे जीवन के लिए विदेश जाना या विदेश जाकर अच्छा होगा।
#नोट:-
विदेश के लिए शुभ स्थिति नही है या विदेश जाना या विदेश जाकर जीवन शुभ नही है तब विदेश न जाना अच्छा होगा और विदेश के लिए जीवन अच्छा लिखा है तब विदेश जाकर जीवन अच्छा होगा।
No comments:
Post a Comment