IN WHICH FIELD YOU WILL GET JOB किस क्षेत्र में मिलेगी नौकरी
कुंडली मे नौकरी योग होते हुए भी अगर गलत दिशा वाली नौकरी की तरफ बढ़ा जाता है जो कि है नही तब नौकरी मिल नही पाती लेकिन जिज़ क्षेत्र में नौकरी लिखी है मिलना उस क्षेत्र में आगे बढ़ा जाए तब समय रहते नौकरी मिलना तय है आज इसी विषय पर बात करते है नौकरी मिलने की अच्छी स्थिति तो है लेकिन किस क्षेत्र में कैसे पद पर
कुंडली का 10वा भाव और इस भाव का स्वामी कार्यक्षेत्र से सम्बंधित है अब 10वा भाव स्वामी बलवान होकर बलवान सूर्य या मंगल गुरु के साथ है तब सरकारी नौकरी मिल जाएगी जबकि इन ग्रहो के साथ सम्बन्ध में नही है तब प्राइवेट जॉब में सफलता मिलेगी जैसे 10वे भाव और 10वे भाव स्वामी बलवान होकर कुंडली के 12भावों में से जिस भी भाव या जिन भी भावो के स्वामियों के साथ सम्बन्ध में है उस ही क्षेत्र में नौकरी मिलेगी अन्य क्षेत्रों में नही और उस क्षेत्र में नौकरी मिलकर अच्छी सफलता मिल जाएगी कैसे अब किस क्षेत्र में नौकरी है और सरकारी या प्राइवेट और किस तरह की अब कुछ उदाहरणों से समझते है
#उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न1:- सिंह लग्न में 10वे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर तीसरे भाव से सबन्ध बनाकर बैठा है सूर्य या मंगल सहित तब पुलिस, मिलिट्री क्षेत्रों में ही सरकारी नौकरी के लिए आगे बढ़ने पर मिल पाएगी जबकि शुक्र यहाँ सूर्य मंगल सरकारी ग्रहो के साथ नही है तब मीडिया पत्रकारिता, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या अन्य जिन ग्रहो के साथ शुक्र यहाँ सम्बन्ध में होगा उस क्षेत्र में ही जॉब मिलकर सफलता मिलेगी।
#उदाहरण_अनुसार_वृश्चिक_लग्न2:- वृश्चिक लग्न में दशमेश सूर्य बलवान होकर दूसरे या पाचवे भाव स्वामी गुरु के साथ है या इन भावों में सूर्य बलि होकर बैठा है तब टीचिंग या बैंक/फाइनेंस में ही नौकरी सफलता के रास्ते बनेगे यहाँ दशमेश सूर्य गुरु या मंगल के साथ है तब सरकारी जॉब वरना प्राइवेट क्षेत्र जॉब में सफलता मिलेगी।
#उदाहरण_अनुसार_कुम्भ_लग्न3:- कुम्भ लग्न में दसवे भाव स्वामी मंगल बलि होकर सूर्य सहित माना 11वे भाव मे हो तब सरकारी जॉब टेक्स्ट डिपार्टमेंट या टीचिंग में मिल पाएगी क्योंकि 11वा भाव टेक्स्ट से सम्बंधित है तो 11वे भाव मे बैठकर यह ग्रह 5वे भाव को देखेंगे जो कि टीचिंग से सम्बंधित है।
यदि दशमेश बलवान होकर बलवान शनि के साथ है तब इंजीनियरिंग क्षेत्र में जॉब अच्छी सफलता देगी।
No comments:
Post a Comment