QUIT DRUGS AND DRINKS कब मिलेगा ड्रग्स शराब से छुटकारा
आज बात करते है शराब की बुरी लत लगी हुई है जिससे घर-गृहस्थी, रोजगार आदि सभी जीवन से जुड़ी चीजो पर खराब असर पड़ रहा है ,ज़िंदगी खराब हो रही है तो क्या शराब से छुटकारा मिलेगा और कैसे कब तक साथ ही क्यों शराब की आदत लगी हुई है समझते है अब?
कुंडली का दूसरा भाव, भाव स्वामी खान-पीन(खाने-पीने/शराब पीने)से सम्बंधित तो राहु शराब का आदि बनाने वाला ग्रह है तो शुक्र चन्द्रमा जलिये(शराब जलिये पदार्थ है)ग्रह है।अब दूसरे भाव/दूसरे भाव स्वामी पर राहु का पूरी तरह से प्रभाव औऱ कही न कही मन के ग्रह चन्द्रमा पर भी राहु या शनि का प्रभाव शराब के लिए बेचैन रखता है, शराब पीने का बहुत आदि बनाकर रखेगा।अब दूसरे भाव, दूसरे भाव स्वामी सहित लग्न लग्नेश चन्द्रमा पर भी राहु सहित केतु शनि का पूरा प्रभाव है तब ज्यादा तर हर समय शराब पीने में ही समय ऐसा व्यक्ति निकालता रहेगा जिससे जीवन अस्त व्यस्त बनता जाएगा।अब दूसरे भाव,दूसरे भाव स्वामी और लग्न लग्नेश या केवल लग्न या लग्नेश पर शुभ गुरु बुध की दृष्टि है या यह ग्रह बैठे है तब शराब पीने से छुटकारा निश्चित मिल जाएगा जब इन शुभ ग्रहों की महादशा या अंतरदशा या गोचर समय लग्न या दूसरे भाव पर आएगा ऐसी स्थिति में उपाय करने और उपाय करते रहने से शराब पीने से इंसान को छुटकारा जरूर मिल जाएगा और जीवन सही होता जाएगा, जबकि शराब छोड़ने वाले योग नही है तब थोड़ी दिक्कते ज्यादा रहेगी शराब से छुटाकरा मिलने में,ऐसी स्थिति में भी शराब छुड़ाने के उपाय करने स शराब पीने में कमी आएगी।अब कुछ उदाहरणों से समझते है उपरोक्त सभी बातों को
#उदाहरण_अनुसार_मिथुन_लग्न1:-
मिथुन लग्न में दूसरे भाव और दूसरे भाव स्वामी चन्द्रमा पर राहु का पूरा प्रभाव है या दूसरे भाव और दूसरे भाव स्वामी चंद्रमा से राहु केतु का सम्बन्ध है खासकर अशुभ होकर और लगन लग्नेश भी राहु केतु या अशुभ शनि या 12वे भाव या भाव स्वामी सम्बन्ध में है तब शराब बहुत ज्यादा ऐसा जातक पीता रहेगा, अब लग्न लग्नेश या दूसरे भाव दूसरे भाव स्वामी पर गुरु बुध शुभ शुक्र का प्रभाव या सम्बन्ध है तब इन ग्रहो की दशा आने पर या पहले ही उपाय कर लेने से शराब से छुटाकरा मिल जाएगा और व्यक्ति शराब पीना छोड़ देगा।
#उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:-
तुला लग्न में दूसरे भाव और दूसरे भाव स्वामी मंगल पर राहु और शनि दोनो का प्रभाव है और लग्नेश शुक्र भी राहु केतु या शनि के प्रभाव में है तब शराब पीने की बहुत ज्यादा आदत बनी रहेगी, लेकिन दूसरे भाव और मंगल पर बुध, शुभ गुरु ,शुक्र और अग्नि तत्व राशियों का प्रभाव है तब शराब से छुटकारा मिल जाएगा उपाय कर लेने से।
जब भी दुसरे भाव पर जिन शुभ ग्रहों का प्रभाव है या शराब छुड़ाने के लिए जो भी शुभ फल ग्रह योग बनाये हुए है उनका समय आते ही शराब से छुटकारा मिल जाएगा बाकी जितना जल्दी समय रहते उपाय कर लेंगे और कुंडली मे जितने ज्यादा बलवान ग्रह होंगे शराब छुड़ाने वाले उतना जल्दी शराब से छुटकारा मिल जाएगा
No comments:
Post a Comment