WILL I HAVE OWN HOUSE स्वयं का घर बनेगा या नहीं
अपना मकान का सुख एक अलग ही होता है आज इसी बारे में बात करते है कि अपने मकान का सुख है या नही और अपना मकान हो पायेगा कभी या नही और हो पायेगा तो छोटा या बड़ा और किस तरह का
कुंडली का चौथा भाव ,चौथे भाव स्वामी और मंगल मकान सुख के मुख्य भाव और ग्रह है।
अब जब चौथा भाव और चौथे भाव का स्वामी मंगल सहित जितना ज्यादा बलवान और शुभ स्थिति में होगा, राजयोग आदि में होंगे तब अपने मकान का सुख और अपना मकान जरूर हो जाएगा,
चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी पर जितने ज्यादा से ज्यादा शुभ और बलशाली ग्रहो का अच्छा सम्बन्ध होगा मकान उतनी आसानी से बनेगा और बड़ा मकान बनेगा,
जबकि चौथे भाव ,भाव स्वामी बहुत अशुभ ग्रहों के साथ सम्बन्ध में है , अशुभ स्थिति में है या मकान बनने की स्थिति है लेकिन चौथा भाव अशुभ ग्रहों के प्रभाव में है तब दिक्कत आएगी ऐसी स्थिति में मकान बनने के या मकान अपना ही जाने के ग्रहयोग बने है तब समय रहते उपाय कर लेने से मकान अपना बन जायेगा या हो जाएगा जैसे ही चौथे भाव सम्बन्धी ग्रहो का।समय आएगा।
अब कुछ उदाहरणो से समझते है किन लोगों का मकान हो पायेगा, बन पाएगा आदि और किस स्तर का
#उदाहरण_अनुसार_कर्क_लग्न1:-कर्क लग्न में चौथे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर किसी राजयोग में बैठा है और मंगल बलवान है तब मकान बन जायेगा हो जाएगा, चौथे भाव स्वामी शुक्र और चौथा भाव यहां जितना ज्यादा मंगल गुरु सूर्य चन्द्र के साथ सम्बन्ध में शुभ स्थिति में है उतना ही अच्छा बड़ा मकान होगा।चौथे भाव सम्बन्धी किसी भी ग्रह का समय आते ही मकान हो जाएगा।
#उदाहरण_अनुसार_तुला_लग्न2:-तुला लग्न में चौथे भाव(मकान भाव)स्वामी शनि है अब शनि यहाँ बलवान और शुभ स्थिति में है चौथे भाव सहित साथ ही शनि यहाँ शुक्र या बुध या मंगल सूर्य आदि के साथ बलवान स्थिति में है सम्बन्ध किये और मंगल बलवान है तब मकान बन जायेगा।चौथे भाव सम्बन्धी दशा(मकान ग्रहो का समय)आते ही मकान हो जाएगा।
#उदाहरण_अनुसार_मकर_लग्न3:- मकर लग्न में चौथे भाव स्वामी मकान ग्रह खुद मंगल है अब मंगल बलवान होकर यहाँ अच्छी से अच्छी स्थिति में चौथे भाव सहित है तब मकान बन जायेगा अब जबकि मंगल इस चौथा भाव यहाँ शुक्र बुध गुरु शनि आदि जैसे राजयोग ग्रहो के साथ है तब बड़ा व उच्च स्तर का लक्ज़री मकान बन पाएगा/हो पायेगा, चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी मंगल या इनसे सम्बंधित ग्रहो की दशा समय आने पर मकान हो जायेगा।
No comments:
Post a Comment