WILL I SETTLE RISE AGAIN क्या दुबारा आबाद हो पाएंगे
जीवन मे कभी कभी ऐसी स्थिति और समय आ जाता है जब हम बर्बाद हो जाते है या स्टेटस नीचे आ जाता है तो क्या ऐसी स्थिति हो गई है तो क्या दुबारा आबाद हो पाएंगे आज इसी विषय पर समझते है।बर्बाद होना मतलब स्थिति आर्थिक, रोजगार ,मकान आदि चीजो को लेकर खराब हो जाना या ऊचाइयों से नीचाई पर आ जाना आदि।आज बात करते है कि यदि बर्बादी वाली स्थिति बन गई है या बनती जा रही है तो क्या दुबारा आबाद हो पाएंगे या होंगे तो कब और कैसे??
वर्तमान और भविष्य में चल रही और भविष्य में आ रही ग्रहो की महादशा और अन्तर्दशा और कुंडली के दसवे नवे 11वे भाव स्वामीनिर्धारित करेगे की वापस उठ पायेगे ऊपर या नही और बर्बाद हो गए है तो आबाद हो पाएंगे या नही आदि क्योंकि 10वा भाव रोजगार कैरियर है, 9वा भाव भाग्य है तो 11वा भाव आय और लाभ का है तो महादशा और अंतरदशा आपका समय कैसा रहेगा बताएगा और समय है यह।अब दसवे भाव, नवे भाव, ग्यारहवे भाव की स्थिति अच्छी है और वर्तमान भविष्य में बलवान और शुभ ग्रहदशा आ रही है या आने वाली है तब निश्चित ही आबाद हो जायेगे ऊपर उठ जायेगे, फिर से सफलता और अच्छी स्थिति बन जाएगी।बर्बाद हो गए है तब भी आबाद हो जायेगे आदि।
अब कुछ उदाहरणो से समझते है कैसे कौन लोग आबाद पुनः हो पाएंगे और कब तक
#उदाहरण_अनुसार_मेष_लग्न1:-
मेष लग्न कुंडली है और नवमेश गुरु व दशमेश और ग्यारहवे भाव स्वामी शनि बलवान है तो महादशा और अन्तर्दशा(समय)शुभ और बलशाली ग्रहो की आ रही है या आने वाली है तब निश्चित ही पुनः आबाद हो जायेगे और राजयोग है कुंडली मे तब बहुत अच्छी स्थिति में आ जायेंगे।
#उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न2:-
सिंह लग्न में दशमेश मंगल दसवा भाव, भाग्य स्वामी गुरु ,भाग्य भाव,11वे भाव स्वामी शुक्र और 11वा भाव अच्छी स्थिति में है और महादशा और अंतरदशा समय ग्रहो का शुभ और शक्तिशाली ग्रहो का आ रहा है तब बर्बाद हो भी गए है तब आबाद पुनः हो जायेगे।
#उदाहरण_अनुसार_धनु_लग्न3:-
धनु लग्न में भाग्य भाव और भाग्येश सूर्य, दसवाँ भाव, दशमेश बुध और 11वे भाव स्वामी शुक्र अच्छी स्थिति में है और महादशा या अन्तर्दशा शुभ और अच्छी आने वाली है तब आबाद छप जायेगे, अगर बर्बाद हो गए है तब।
यदि दुबारा आबाद होना लिखा है तब समय यदि देर से आ रहा हैं आबाद होने का तब उपाय करने से आबाद हुआ जा सकता है।
No comments:
Post a Comment