SHOULD I TRY FOR GOVERNMENT JOB सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करे या नही
सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करते करते जीवन का बहुत समय निकल जाता है कैरियर को लेकर जिससे जॉब या बिजनेस या अन्य किसी रोजगार में कैरियर पर ध्यान नही जाता है इसी कारण आज इसी बारे में बात करते है कि सरकारी नौकरी किस्मत में है या नही और सरकारी नौकरी के लिए प्रयास करे या नही साथ ही सरकारी नौकरी है तो किस क्षेत्र में प्रयास करे,किस क्षेत्र में कौन सी सरकारी नौकरी मिल पाएगी या फिर जिसमें सफलता लिखी है जैसे बिजनेस करे या अन्य कोई क्षेत्र में आगे बढ़े जिससे समय रहते सफलता मिल जाये आदि।
#कुंडली का 10वा भाव सरकारी नौकरी का है तो मुख्य रूप से सूर्यमंगल और राजयोग कारक गुरु सरकारी नौकरी कारक ग्रह है।अब बलवान 10वे भाव और बलवान 10वे भाव स्वामी से शुभ और बलवान सूर्य या मंगल या राजयोग कारक गुरु का सम्बन्ध होगा बलवान और शुभ स्थिति में तब ही सरकारी नौकरी मिलेगी तब ही प्रयास करना चाहिए बाकी किस क्षेत्र में मिलेगी इसे कुछ उदाहरणो से समझेंगे इसके विपरीत सरकारी नौकरी के लिए रोजगार नही है तब व्यापार के योग तो व्यापार में या अन्य जिस क्षेत्र में सफलता मिलना लिखा हो उस क्षेत्र में आगे बढ़ना अच्छा रोजगार, अच्छी सफलता ,अच्छा कैरियर बन पाएगा आदि।अब कुछ उदाहरणों से इन सब बातों को समझते है:-
#उदाहरण_अनुसार_वृष_लग्न1:-
वृष लग्न में दसवे भाव स्वामी बलवान शनि का या दसवे भाव का बलवान सूर्य या मंगल से अच्छी स्थिति में सम्बन्ध है तब सरकारी मिल जाएगा ,प्रयास करना भी सफलता देगा जबकि सूर्य या मंगल या कोई सम्बन्ध 10वे भाव या 10वे भाव स्वामी शनि से नही है तब सरकारी नोकरी पप्रयास करने पर भी नही मिलेगी ऐसी स्थिति में जिस भी क्षेत्र जैसे व्यापार, प्राइवेट जॉब या अन्य जिस क्षेत्र में सफलता मिलना लिखा है उसमें आगे बढ़ने से अच्छा कैरियर बनकर सफलता मिलेगी।।
#उदाहरण_अनुसार_सिंह_लग्न2:-
सिंह लग्न में दसवे भाव या बलवान दसवे भाव स्वामी शुक्र से सरकारी जॉब ग्रहो सूर्य या मंगल या राजयोग बनाकर बैठे गुरु का सम्बन्ध है तब तो सरकारी नोकरी प्रयास करने पर या सरकारी नोकरी मिल जाएगी।जबकि सम्बन्ध नही है तब नही मिल पाएगी ऐसी स्थिति में जिस क्षेत्र में सफलता है उसी में कुंडली अनुसार क्षेत्र में सफलता लिखी है आगे बढ़ने से सफलता रोजगार और कैरियर बनाने में मिलेगी।।
#उदाहरण_अनुसार_मीन_लग्न3:-
मीन लग्न में बलवान दसवे भाव स्वामी गुरु से या 10से भाव से बलवान मंगल या सूर्य का सम्बन्ध है तब सरकारी जॉब के लिए प्रयास करने से जरूर मिलेगी जबकि सम्बन्ध सूर्य मंगल का नही है तब नही मिलेगी ऐसी स्थिति में गुरु और दसवा भाव व्यापार के यौन बनाकर बैठा हो तब व्यापार या प्राइवेट जॉब के योग सफलता के बनाकर बैठा हो तब प्राइवेट जॉब या अन्य जिस क्षेत्र में योग है उस क्षेत्र में आगे रोजगार प्राप्ति और कैरियर के लिये बढ़ने से समय रहते रोजगार में सफलता मिल जाएगी।।
No comments:
Post a Comment