DIVORCE WHEN I WILL GET IT तलाक केस चल रहा है तो कब होगा तलाक
कभी कभी शादीशुदा जीवन सही न चलने के कारण,बहुत ज्यादा दिक्कत होने पर तलाक लेने की स्थिति बन जाती है।अब जब सातवाँ भाव ,सातवे भाव स्वामी राहु केतु या अशुभ शनि मंगल से पीड़ित हो जाते है या है तब शादी सही से न चलने के कारण तलाक की स्थिति बनेगी या बन जाती है
तलाक केस तो कर दिया अब तलाक केस चल रहा है लेकिन तलाक कब तक होगा और जल्दी हो जाएगा या देर से होगा, दिक्कत से होगा या आसानी से आदि अब इस विषय पर बात करते है।।
छठा भावकिसी भी तरह के कोर्ट केस का है तो 7वा भाव शादी और वैवाहिक जीवन/ तलाक से सम्बंधित है।
कुंडली का छठा भाव ,छठे भाव स्वामी बलवान स्थिति में है और सातवा भाव और सातवें भाव स्वामी भी बलवान स्थिति में है तब तलाक का मुकादमा/केस जल्दी खत्म हो जायेगा।
जबकि छठा भाव, छठे भाव स्वामी और सातवा भाव, सातवे भाव स्वामी बहुत ज्यादा ख़राब स्थिति में है तब तलाक होने में दिक्कत आयेगी, देर होगी अगर ऐसी स्थिति है तब उपाय करके तलाक भी हो जायेगा।
अब जब भी सातवे भाव या सातवे भाव स्वामी सम्बन्धी ग्रहदशा का समय जब आयेगी तब तलाक होकर तलाक से मुक्ति मिलेगी।
अब कुछ उदाहरणों से समझते है:-
#उदाहरण_मिथुन_लग्न_अनुसार1:-
मिथुन लग्न में सातवें भाव शादी स्वामी गुरु राहु या केतु से पीड़ित हो और सातवाँ भाव भी राहु केतु या शनि से पीड़ित है तब तलाक होगा, अब गुरु बलवान है और छठा भाव भी बलवान है तब छठे भाव या सातवे भाव सम्बन्धी समय आयेगा तब तलाक उसी समय हो जायेगा।।
#उदाहरण_अनुसार_मीन_लग्न2:-
मीन लग्न में सातवें भाव स्वामी बुध छठे भाव स्वामी सूर्य से हो या 6, 8, 12 भाव से है और सातवें भाव या सातवा भाव स्वामी राहु केतु या शनि से पीड़ित है तब तलाक कराएंगे, छठे या सातवे भाव सम्बन्धी ग्रहदशा में तलाक हो जायेगा।।
अब जब तक ग्रहदशा सातवे भाव या छठे भाव सबंधी नही आयेगी तब तक तलाक तो नही होगा, जब समय आएगा तलाक सम्बन्धी और छठे या सातवे भाव सम्बन्धी ग्रहो का तब तलाक हो जाएगा।
No comments:
Post a Comment