हाजरात का बंगाली नखदर्पण मन्त्र, जप सिद्धि एवं प्रयोग विधि सहित
दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है
Contact 9953255600
हाजरात का बंगाली मन्त्र
हाजरात का मन्त्र दो पद्धति में प्रचलित है, एक बंगाली पद्धति व दूसरा मुस्लिम पद्धति। मुस्लिम पद्धति के हाजरात मन्त्र को सिद्ध करके नाखून पर स्याही लगाकर उसमें जिस प्रकार भूत, वर्तमान व भविष्य देखा जाता जा सकता है। इसी प्रकार बंगाली पद्धति के हाजरात मन्त्र में भी बालक के अंगूठे के नाखून पर काजल लगाया जाता है एवं तत्पश्चात साधक बालक से प्रश्न करता है। बालक उस प्रश्न के उत्तर से सम्बन्धित दृश्य नाखून में देखकर सबकुछ बताता रहता है।
मुस्लिम पद्धति के हाजरात मन्त्र में पीरसाहव का आवाहन किया जाता है किन्तु बंगाली पद्धति के हाजरात मन्त्र में कालीजी या हनुमानजी का आवाहन किया जाता है। यह बंगला तन्त्र विधान का एक चमत्कारपूर्ण प्रयोग है। वस्तुतः ‘नखदर्पण’ इसी को कहते हैं।
बंगला हाजरात का मन्त्र इस प्रकार है-
‘काली माता काली माता ओतो ते।’
जप सिद्धि विधि
हाजरात का बंगाली मन्त्र सिद्ध करने के लिए प्रातः स्नान आदि क्रिया से निवृत होकर शुद्ध एकान्त स्थान पर बैठकर उक्त दिए गए मन्त्र को इक्कीस दिन तक लगातार, 3 माला प्रतिदिन के हिसाब से जप करें। यह बात ध्यान रहे की जप के समय अगरबत्ती निरन्तर जलती रहनी चाहिए। साधक का मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। 21 दिनों के साधना काल पूरे संयम, पवित्रता एवं आस्था के साथ रहना चाहिए। जप के समय सामने कालीजी का चित्र हो एवं प्रतिदिन उसकी पूजा अर्चना करें व ध्यान बराबर काली माता के चरणों में केंद्रित रखें। जप पूरा हो जाने पर कपूर जलाकर उसकी काजल बनायें तत्पश्चात इस काजल को डिब्बी में भरकर कालीजी को स्पर्श करायें और प्रार्थना करते हुए अपने पास रख लें। जप समाप्त होने के उपरान्त दशमांश हवन करना चाहिए एवं इसके बाद ब्राह्मणों व कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना इस विधि का एक आवश्यक भाग है।
प्रयोग विधि व प्रभाव
मन्त्र सिद्द हो जाने के उपरान्त जब कभी इसका प्रभाव देखने का विचार हो तो, शुक्रवार के दिन प्रातः स्नान आदि से निवृत होकर पवित्र व एकान्त स्थल पर बैठकर कालीजी की पूजा करें। तत्पश्चात संध्या लगभग सात बजे के समय किसी बालक को (बालक व बालक के माता व पिता की र्निविरोध व पूर्ण अनुमति एवं सहयोग के उपरांत) स्नान कराकर स्वच्छ वस्त्र धारण करा व उस पर बेला अथवा चमेली का इत्र छिड़क कर उसी एकान्त स्थान पर, जहाँ साधना की थी ले जायें इससे पूर्व उस स्थान को गीले कपडे से पोंछकर साफ़ कर लें व धूप लोबान से शुद्ध कर लें। बालक अबोध, सच्चा सीधा, ईमानदार व शुद्ध होना चाहिए। ध्यान रहे कि बालक की प्रकृति सात्विक हो, वह बहुत चलतापुर्जा एवं काइयां किस्म का न हो, क्यूंकि इस प्रयोग में ऐसी प्रवृत्ति का बालक सफल नहीं हो पाता।
अब साधक उस बालक को अपने पास बैठाकर, सिद्ध किये हुए मन्त्र का उच्चारण करते हुए, बालक के अंगूठे के नाखून पर काजल तिल्ली के तेल में मिलाकर इस प्रकार लगाएं कि पूरा नाखून बिल्कुल काला हो जाए। जिस स्थान पर यह प्रयोग करें उस स्थान पर अंधेरा रहना चाहिए। साधक उस बालक को काजल वाले नाखून में ध्यान से देखने के लिए कहे, अर्थात् लड़के को भली भाँति समझा दिया जाय कि और कुछ न सोचकर, वह ध्यान पूर्वक बिना नज़र हटाये, अपने अंगूठे को एक टक देखता रहे, व जब कुछ दिखाई पड़े तब बता दे; लेकिन निगाह अंगूठे पर ही लगातार जमी रहे।’
साधक बालक के निकट बैठकर, मौन मन्त्र जपता रहे। कुछ समय बाद बालक को नाखून पर कुछ हलकी आकृति दिखायी देगी। धीरे धीरे वह स्पष्ट होकर किसी मनुष्य का चेहरा हो जायेगा। जब बालक बताये कि मैं आदमी देख रहा हूँ, तब समझ लेना चाहिए कि मन्त्र सफलतापूर्वक सिद्ध है।
अब साधक बालक को आदेश दे कि दो आदमी आएं। जब बालक बताये कि आ गये, तब फिर दो आदमी और बुलाये जायें। इस तरह जब दो दो कर आठ आदमी आ जायें, तब साधक आदेश दे कि झाड़ू वाले को बुलाओ। इस प्रकार आदेश तो साधक ही देगा, पर उसका फल बालक को नाखून में दिखायी पड़ेगा। वह बताता रहेगा कि कौन आया है, और क्या कर रहा है।
अब बालक से कहना चाहिए कि भिश्ती बुलाकर पानी छिड़कने के लिए कहो। बालक नाखून पर दृष्टि जमाये, उसमें दीख रहे लोगों से कहेगा-‘भिश्ती बुलाओ। तुरन्त ही वह देखेगा कि एक भिश्ती आकर पानी का छिड़काव कर रहा है। जब वह बता दे कि भिश्ती ने पानी छिड़क दिया है, तब फर्श वाले को बुलाया जाय। इस तरह दरबारी, दरबार सजाने वाले, सारे हुक्म दिये जायें। झाड़ू लगे, पानी छिड़का जाय, फर्श पर कालीन बिछे, कुर्सी, तख्त, तकिया, मसनद, गद्दी सब सामान लाकर आसन के लिए पूरी सजावट की जाय। दरबार की सजावट पूरी हो चुकने पर लड़के से कहा जाय-‘ कालीजी या हनुमानजी से कहो कि आपका भक्त ...........(यहाँ साधक अपना नाम बताये) आपका आह्नन कर रहा है; आप मंत्रि सहित आकर पधारिये।’
जब बालक यह वाक्य दुहरा दे और बताये कि कालीजी या हनुमानजी आकर आसन पर बैठ गये हैं, तब उससे कहें कि मंत्री से कहो कि कालीजी या हनुमानजी तक मेरा संदेश पहुँचा दें।
बालक मंत्रि से यह बात कहेगा। मंत्री की स्वीकृति मिल जाने पर साधक अपना कोई भी इच्छित प्रश्न बताये। बालक मंत्री से कहेगा। मंत्री कालीजी या हनुमानजी से कहेगा। कालीजी या हनुमानजी मंत्री को उत्तर देंगे। उनका उत्तर मंत्री बालक को बता देगा। यदि बालक कह दे कि मुझे लिखकर समझाइये तो मंत्री लिखकर भी बतायेेगा। इस प्रकार साधक के प्रश्न का उत्तर कालीजी या हनुमानजी से मिलता रहेगा। मंत्री कालीजी या हनुमानजी के माध्मय रहते हैं और बालक साधक का माध्यम रहता है। इस बीच साधक बालक के माध्यम से कालीजी या हनुमानजी से चाहे जैसा प्रश्न पूछ सकता है-नौकरी, चोरी गयी वस्तु, गड़ा धन, यात्रा, सुरक्षा, भाग्योदय, खोये हुए व्यक्ति का पता, खोये हुए जानवर की खबर, अपने काम खेती, नौकरी, व्यापार आदि का भविष्य, यह सब कुछ कालीजी या हनुमानजी बता देते हैं।
जब प्रश्न पूछे जा चुकें, साधक की इच्छा पूरी हो जाय, तब लड़के के माध्यम से कालीजी या हनुमानजी को नमस्कार व धन्यवाद करते हुए उनसे प्रस्थान का निवेदन करें। कालीजी या हनुमानजी के चले जाने पर दरबार सूना हो जायेगा। सारा दृश्य अदृश्य हो जायगा। लड़के को काली स्याही के अलावा फिर कुछ नहीं दिखाई देगा। उस हालत में लड़के की स्याही धो डालनी चाहिए।
ध्यान रहे इस पूरी क्रिया में धूप व अगरबत्ती सुलगती रहे, आस पास का वातावरण शान्त व पवित्र हो, तथा वहाँ दुष्ट प्रकृति वाले अविश्वासी, पापी और दुराचारी पाखण्डी प्रवृत्ति के व्यक्ति न रहें। एक बार मन्त्र सिद्ध हो जाने पर, फिर जब भी इच्छा हो, किसी सुयोग्य बालक ( बालक के माता पिता की र्निविरोध व पूर्ण अनुमति एवं सहयोग के उपरांत) पर इसका प्रयोग किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment