नेत्र दर्द निवारण मंत्र
दो भल्लातक बीज लें 31 बार मंत्र से अभिमंत्रित करें, फिर हल्के से इन बीजों को नेत्र से छूएं और फिर उन बीजों को रोगी के पीछे फेंक दें |
मंत्र
काला बैल काला बैल |
काला बैल की चार आंख |
दो लाल दो काली |
लाल जा काली आ मेरी आन |
मेरे गुरु की आन |
इश्वर गौरा गोरखनाथ महादेव की दुहाई |
(हिंदी में भिलावा, संस्कृत में अग्निमुख)
भिलावा को संस्कृत में भल्लातक कहते हैं और वैज्ञानिक भाषा में Semicarpus anacardium । इसका पेड़ 30 फुट तक ऊँचा देखा गया है ।इस पेड़ में हरे और पीले दो तरह के फूल खिलते हैं जिसमे से एक नर फूल होता है और दूसरा मादा।
No comments:
Post a Comment