Thursday, November 30, 2017

नेत्र दर्द निवारण मंत्र

नेत्र  दर्द  निवारण  मंत्र


दो भल्लातक बीज लें 31 बार मंत्र से अभिमंत्रित करें, फिर हल्के से इन बीजों को नेत्र से छूएं और फिर उन बीजों को रोगी के पीछे फेंक दें |

मंत्र
काला बैल काला बैल |  
काला बैल की चार आंख |
दो लाल दो काली |
लाल जा काली आ मेरी आन |
मेरे गुरु की आन |
इश्वर गौरा गोरखनाथ महादेव की दुहाई |


(हिंदी में  भिलावा,  संस्कृत में अग्निमुख)
भिलावा को संस्कृत में भल्लातक कहते हैं और वैज्ञानिक भाषा में Semicarpus anacardium । इसका पेड़ 30 फुट तक ऊँचा देखा गया है  ।इस पेड़ में हरे और पीले दो तरह के फूल खिलते हैं जिसमे से एक नर फूल होता है और दूसरा मादा।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )