Monday, August 12, 2019

ज्योतिष में रोग विचार

ज्योतिष में रोग विचार


ज्योतिष में रोग विचार

★ षष्ठ स्थान
★ ग्रहों की स्थिति
★ राशियां
★ कारकग्रह

भावों का विश्लेषण :
◆ प्रथम भाव : प्रथम भाव से शारीरिक कष्टों की एवं स्वास्थ्य का विचार होता है।
◆ द्वितीय भाव : द्वितीय भाव आयु का व्ययसूचक हैं।
◆ तृतीय भाव : तृतीय भाव से आयु का विचार होता है।
◆ षष्ठ भाव : स्वास्थ्य , रोग के लिए । षष्ठ भाव का कारक मंगल, बुध ।
◆ सप्तम भाव : सप्तम भाव आयु का व्ययसूचक हैं।
◆ अष्टम भाव : अष्टम भाव का कारक गृह शनि एवं मंगल हैं। इस भाव से आयु एवं मृत्यु के कारक रोग का विचार होता है।
◆ द्वादश भाव : द्वादश भाव रोग शारीरिक शक्ति की हानि के साथ साथ रोगों का उपचार स्थल भी है।

भाव स्वामी की स्थिति से रोग :
षष्ठ, अष्टम एवं द्वादश भाव के स्वामी जिस भाव में होते है उससे संबद्ध अंग में पीड़ा हो सकती है।
किसी भी भाव का स्वामी ६, ८ या १२वें में स्थित हो तो उस भाव से सम्बंधित अंगों में पीड़ा होती है।

रोगों के कारण :
■ यदि लग्न एवं लग्नेश की स्थिति अशुभ हो।
■ यदि चंद्रमा का क्षीर्ण अथवा निर्बल हो या चन्द्रलग्न में पाप ग्रह बैठे हों ।
■ यदि लग्न, चन्द्रमा एवं सूर्य तीनों पर ही पाप अथवा अशुभ ग्रहों का प्रभाव हो।
■ यदि पाप ग्रह का शुभ ग्रहों की अपेक्षा अधिक बलवान हों।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )