हनुमान सर्वमनोकामना पूर्ति प्रयोग
हनुमान जयंती से प्रारम्भ करते हुये 10 दिन तक नीत्य हनुमान जी की पूजा-उपासना करते हुये सम्पन्न करनी है।इस साधना मे लाल मूंगा या रुद्राक्ष की माला प्रयोग मे जाप की लिये आवश्यक है ,
वस्त्र लाल हो तो अच्छी बात है नहीं तो आप ज्यो वस्त्र या आसन आपके पास है वही प्रयोग मे लीजिये।
साधना काल मे चमेली के तेल की दीपक लगानी है ,
गुड और भुने हुये चने की भोग लगानी है ,
निम्न मंत्र की नित्य ११ मालाये जाप करनी है ॰
इस प्रयोग से साधक की सभी मनोकामनाये पूर्ण होती ही है ,यह मंत्र सर्वमनोकामना पूर्ति की लिये अचूक एवं प्रामाणिक मंत्र है................................
मंत्र –
॥ ॐ नमो हनुमते भय भज्जनाय सुखं कुरु कुरु स्वाहा ॥
No comments:
Post a Comment