Wednesday, January 10, 2018

नवरात्रि के नौ दिनों में यह कार्य अवश्य करें

नवरात्रि के नौ दिनों में यह कार्य अवश्य करें

दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है      
Contact 9953255600


नवरात्रि में हम जितनी पवित्रता बरतते हैं देवी उतनी ही प्रसन्न होती हैं। कई घरों में बड़े ही नियम से पूजा-पाठ होता है। कुछ लोग बहुत कठोर नियम करते हैं। इन परंपराओं में ही तो हमारे संस्कार बसे हैं।
नवरात्रि के नौ दिनों में यह कार्य अवश्य करें : -

* नंगे पैर रहना।
* नौ दिनों तक व्रत रखना।
* प्रतिदिन मंदिर जाना।
* देवी को जल अर्पित करना।
* कन्या भोजन कराना।
* बिना लहसुन-प्याज का भोजन बनना।
* जवारे रखना।
* नौ दिनों तक देवी का विशेष श्रृंगार करना।
* अष्टमी-नवमीं पर विशेष पूजा।
* अखंड ज्योति जलाना, आदि....

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )