Sunday, April 2, 2017

सत्संग का प्रभाव SATSANG

सत्संग का प्रभाव SATSANG



दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है      

Contact 9953255600

JYOTISH TANTRA MANTRA YANTRA TOTKA VASTU GHOST BHUT PRET JINNAT BAD DREAMS BURE GANDE SAPNE COURT CASE LOVE AFFAIRS, LOVE MARRIAGE, DIVORCEE PROBLEM, VASHIKARAN, PITR DOSH, MANGLIK DOSH, KAL SARP DOSH, CHANDAL DOSH, GRIH KALESH, BUSINESS, VIDESH YATRA, JNMPATRI, KUNDLI, PALMISTRY, HAST REKHA, SOLUTIONS

एक शिष्य अपने गुरु के पास आकर बोला, ‘गुरुजी, लोग हमेशा प्रश्न करते है कि सत्संग का असर क्यों नहीं होता? मेरे मन में भी यह प्रश्न चक्कर लगा रहा है। कृपा करके मुझे इसका उत्तर समझाएं। गुरुजी ने उसके सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई। लेकिन थोड़ी देर बाद बोले, ‘वत्स जाओ, एक घड़ा मदिरा ले आओ।’

शिष्य मदिरा का नाम सुनते ही अवाक रह गया। ‘गुरुजी और शराब’ वह सोचता ही रह गया। गुरूजी ने फिर कहा, ‘सोचते क्या हो...जाओ एक घड़ा मदिरा ले आओ।’ वह गया और मदिरा का घड़ा ले आया। फिर गुरुजी ने शिष्य से कहा, ‘यह सारी मदिरा पी लो।’ शिष्य यह बात सुनकर अचंभित हुआ। आगाह करते हुए गुरु जी ने फिर कहा, ‘वत्स, एक बात का ध्यान रखना, मदिरा मुंह में लेने पर निगलना मत। इसे शीघ्र ही थूक देना। मदिरा को गले के नीचे न उतारना।’ शिष्य ने वही किया, मदिरा को मुंह में भरकर तत्काल थूक देता, देखते-देखते घड़ा खाली हो गया।

फिर आकर उसने गुरुजी से कहा, ‘गुरुदेव, घड़ा खाली हो गया।’ गुरुजी ने पूछा, ‘तुझे नशा आया या नहीं?’ शिष्य बोला, ‘गुरुदेव, नशा तो बिल्कुल नहीं आया।’ गुरुजी बोले, ‘अरे मदिरा का पूरा घड़ा खाली कर गए और नशा नहीं चढ़ा? यह कैसे संभव है?’ शिष्य ने कहा, ‘गुरुदेव, नशा तो तब आता जब मदिरा गले से नीचे उतरती, गले के नीचे तो एक बूंद भी नहीं गई फिर नशा कैसे चढ़ता?’ गुरुजी ने समझाया, ‘सत्संग को ऊपर-ऊपर से जान लेते हो, सुन लेते हो गले के नीचे तो उतारते ही नहीं, व्यवहार में यह आता नहीं तो प्रभाव कैसे पड़ेगा? सत्संग के वचन को केवल कानों से नहीं, मन की गहराई से भी सुनना होता है। एक-एक वचन को ह्रदय में उतारना पड़ता है। उस पर आचरण करना ही सत्संग के वचनों का सम्मान है।’

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )