Saturday, February 15, 2020

स्त्रियों के लिए सम्मान पाने का मंत्र

स्त्रियों के लिए सम्मान पाने का मंत्र

दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष, तंत्र, मंत्र, यंत्र, टोटका, वास्तु, कुंडली, हस्त रेखा, राशि रत्न,भूत प्रेत, जिन, जिन्नात, बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण, पितृ दोष, कालसर्प दोष, चंडाल दोष, गृह क्लेश, बिजनस, विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है      
Contact 9953255600 



यह शाबर मंत्र कन्याओं, युवतियों, छात्राओं, किशोरियों के लिए बहुत लाभदायक है और इससे उन्हें सर्वत्र सम्मान मिलता है ,प्रभावशालिता बढती है ,आतंरिक शक्ति बढती है और देवी कृपा प्राप्त होती है |

मंत्र :–
ॐ ऐं ह्रीं क्लीं श्रीं चामुण्डाये विच्चे फट स्वाहा ,
ॐ नमः गुरुदेव नमः शक्तिदायिनी महामाया |
ॐ नमः कालिकाये काली कराली बसे मोरी काया ,
ॐ नमः चंडिकाये चामुंडाये देवी तेरा रहे साया ||

यदि कोई छात्रा या किशोरी या युवती या स्त्री इस मंत्र को रात्री में लगातार २१ रात काली जी की पूजा कर उनके सामने केवल एक बिना सिले वस्त्र में,बाल बिखेरकर १०८ बार रोज जप करे तो यह सिद्ध हो जाता है | इस बीच ध्यान भृकुटी मध्य रखें और ध्यान में काली हों |मंत्र सिद्ध हो जाने के बाद मंत्र ७ बार पढकर चन्दन-सिन्दूर-बच-हरताल-अनार की जड़-सहदेई की जड़ को घिसकर तिलक लगायें तो स्कूल ,कालेज ,घर पार्टी सब में सब आदर देते हैं ,कहा मानते हैं और सम्मान देते हैं |
प्रयोग से पूर्व योग्य का मार्गदर्शन अवश्य लें |क्योकि काली की शक्ति के आसपास अवतरण पर नकारात्मक उर्जाओं को परेशानी होती है और वह अपना आभास करा सकती हैं |अतः निर्भय रहना और सुरक्षा के उपाय रखना अच्छा रहता है |…

( जो भी मंत्र  तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है  वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा।)

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )