WILL YOU BE MARRIED OR BACHELOR कुँवारा रहेंगे या शादी होगी
कुँवारा रह जाना मतलब शादी ही न होना। कुँवारे रह जाना यह तब ही होगा जब कुंडली मे सातवाँ भाव, सातवें भाव स्वामी विवाह ग्रह कारक लड़को के लिए शुक्र लड़कियों के लिए गुरु कमजोर हो और सातवें भाव ,सातवे भाव स्वामी पर विवाह सम्बन्धी ग्रहो भावों जैसे गुरु शुक्र चन्द्र नवे ,पाचवे भाव स्वामियों के शुभ प्रभाव न हो केवल सतावे भाव और भाव स्वामी कारक ग्रहो गुरु शुक्र पर केवल अशुभ शनि, राहु केतु का ही पूर्ण प्रभाव है तब ऐसी स्थिति में जातक/जातिका कुँवारे ही रह जाएंगे
क्योंकि शनि राहु केतु विवाह न होने देने वाले ग्रह है लेकिन यदि सातवे भाव या सातवे भाव स्वामी का सम्बन्ध विवाह कारक ग्रहो गुरु शुक्र चन्द्र और भाव 5वे 9वे आदि शुभ भावों या इनके स्वामियों से सम्बन्ध है तब शादी जरूर होगी चाहे देर से हो।
उदाहरण अनुसार मेष लग्न 1:-
मेष लग्न कुंडली मे सातवें भाव स्वामी शुक्र है जो विवाह सुख का कारक भी है अब सातवे भाव और सातवें भाव स्वामी शुक्र पर शनि राहु का पूर्ण प्रभाव है शुक्र बहुत कमजोर है और विवाह ग्रहो, भाव गुरु चन्द्र सहित 9वे या 5वे या 11वे भाव से कोई शुभ सम्बन्ध नही है तब ऐसी स्थिति में कुँवारा ही रहना पड़ेगा।।
उदाहरण अनुसार मिथुन लग्न 2:-
मिथुन लग्न में सातवें भाव स्वामी गुरु ही हैं अब गुरु यहाँ बहुत होकर 6,8,12 भाव मे है या सातवे अशुभ और कमजोर होकर शनि मंगल राहु से सातवाँ भाव और गुरु दोनो ही पूरी तरह पीड़ित और सम्बन्ध में हैं तब कुँवारा रहने की स्थिति रहेगी मिथुन लग्न लड़कियो की कुंडली मे यह स्थिति ज्यादा दिक्कत देगी।।
उदाहरण अनुसार वृश्चिक लग्न 3:-
वृश्चिक लग्न में सातवें भाव स्वामी शुक्र और सातवाँ भाव दोनो ही राहु शनि से पूरी तरह पीड़ित है और शुक्र भी बहुत कमजोर है साथ ही शुभ और विवाह ग्रहो गुरु चन्द्र बुध से कोई सम्बन्ध शुक्र या सातवे भाव का नही हैं तब कुँवारा रहना पड़ेगा,ऐसी स्थिति में कुँवारा रहने वाले योगो की स्थिति में 6, 8, 12भाव से सम्बन्ध सातवे भाव या सातवे भाव स्वामी का सम्बन्ध बन गया है और शुभ विवाह सम्बन्धी ग्रहों से सम्बन्ध नही है तब कोशिशों के बाद भी शादी नही होगी।।
नोट:-
सातवे भाव सातवे भाव स्वामी पर कितना भी शनि राहु ,छठे आठवे भावो का प्रभाव हो लेकिन सातवे भाव ,सातवे भाव स्वामी का सम्बन्ध विवाह सम्बन्धी ग्रहो और भावो गुरु शुक्र चन्द्र बुध और भावो 5वे भाव, 9वे भाव 11वे भाव या इनके स्वामियों से शुभ स्थिति में हैं तब शादी जरूर होंगी।
No comments:
Post a Comment