Wednesday, January 26, 2022

WHEN TO SELL PROPERTY कब बेचे सम्पति

WHEN TO SELL PROPERTY कब बेचे सम्पति

 


जमीन, मकान/घर, प्लाट, दुकान, फ्लैट आदि के रूप में जो भी प्रॉपर्टी है तो खरीदना या बेचना लगा रहता है लेकिन यदि कोई प्रॉपर्टी बेचनी है तो कब प्रॉपर्टी बेचने का अच्छा टाइम है और कब ज्यादा आर्थिक लाभ होगा

कुंडली का चौथा भाव ही किसी भी तरह की प्रॉपर्टी से सम्बंधित है चाहें जमीन, मकान, प्लाट, दुकान या मोल आदि का है तो दूसरा और ग्यारहवां भाव धन और धनलाभ का है।अब जब चौथे भाव और चौथे भाव स्वामी सहित ग्यारहवें और दूसरे भाव और इनके स्वामियों की स्थिति अच्छी होगी तब प्रॉपर्टी अच्छे दामो पर बिकेगी

 जितना ज्यादा से ज्यादा चौथे दूसरे ग्यारहवें इसमे भी खासकर ग्यारहवा भाव और भाव स्वामी(धन लाभ/प्रॉफिट)जितना ज्यादा बलवान और शुभ होगा

प्रॉपर्टी कब बेचे जिससे अच्छे दामों पर बिक कर अच्छा प्रॉफिट दे जाए या दे इसके लिए जरूरी है चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी की महादशा या अंतरदशा समय के साथ दूसरे या ग्यारहवे भाव स्वामी या इन भावों में बैठे ग्रहो की अंतरदशा या महादशा साथ मे आ जाये, या चौथे भाव सहित किसी लाभ देने वाले ग्रह की दशा का समय चले तब प्रॉपर्टी भी ऐसी स्थिति में बिक जाएगी और ज्यादा धन लाभ भी अच्छे दामो पर दे जाएगी।

जबकि किसी अशुभ या नुकसान देने वाले ग्रह की महादशा या अंतरदशा के समय प्रॉपर्टी बेचते है तब कोई फायदा नही उल्टा नुकसान रहेगा,

इस वजह से प्रॉपर्टी कुंडली मे लाभकारी प्रॉपर्टी बेचने से सम्बंधित दशा(समय)आने पर बेचना अच्छा लाभ दे जाएगा और अच्छे से बिक जाएगी। 

उदाहरण अनुसार वृष लग्न1:- 

वृष लग्न में चौथे भाव प्रॉपर्टी स्वामी सूर्य है अब सूर्य और चौथा भाव शुभ और बलवान स्थिति में है साथ ही अब सूर्य या चौथे भाव मे बैठे शुभ ग्रह की महादशा या अंतरदशा आने के साथ जब भी धन और लाभ देने वाले बलवान और शुभ दूसरे या ग्यारहवे भाव स्वामी या इन भावो में बैठे अच्छे शुभ ग्रहों की अन्तर्दशा या महादशा साथ होगी तब कोई भी प्रॉपर्टी बेचना अच्छा फायदा दे जाएगा और प्रॉपर्टी अच्छे से बिक भी जाएगी।

उदाहरण अनुसार कर्क लग्न2:-

कर्क लग्न में चौथे भाव स्वामी शुक्र है अब शुक्र और चौथा भाव अच्छी स्थिति में है और ग्यारहवां भाव जो कि लाभ का है यह भी अच्छी स्थिति में कुंडली मे हो या है तब चौथे भाव या चौथे भाव स्वामी शुक्र की महादशा या अन्तर्दशा के साथ जब किसी भी राजयोग देने वाले ग्रह की या लाभ देने वाले शुभ फल ग्रह की अन्तर्दशा या महादशा साथ आएगी तब प्रॉपर्टी बेचना उसी समय अच्छा लाभ देगा और अच्छे से उसी समय प्रॉपर्टी बिकेगी।                                                                                                        

अब जबकि किसी नुकसान देह ग्रहो के समय में या जो ग्रह प्रॉपर्टी के लिए कुंडली मे शुभ नही है या लाभ देने की स्थिति में शुभ नही है तो ऐसे ग्रहो की महादशा या अन्तर्दशा में प्रोपर्टी बेचना नुकसान दे जाएगा और आगे जीवन मे इस वजह से आगे पष्ताना पड़ेगा।इसी कारण जब अच्छा समय है प्रॉपर्टी सम्बंधित तब ही बेचना लाभ देगा और प्रॉपर्टी बिक पाएगी।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )