Thursday, January 27, 2022

WHEN YOU WILL GET PROMOTION AND TRANSFERS पदौन्नति और ट्रांसफर/स्थानांतरण कब होगा

 WHEN YOU WILL GET PROMOTION AND TRANSFERS पदौन्नति और ट्रांसफर/स्थानांतरण कब होगा




हम जब किसी प्रशासनिक या किसी अच्छे पद पर किसी भी नौकरी में कार्यरत होते है तब पदौन्नति(promotion) की लालसा रहती है साथ ही कुछ मनो अनुकूल जगह(Transfer) ट्रांसफर/स्थांतरण न हो पाए तो अच्छी और मनो अनुकूल जगह ट्रांसफर ही जाए यही जिज्ञासा रहती है साथ ही हर इंसान चाहे नौकरी में हो या व्यापार में पदौन्नति समय समय पर हर एक इंसान चाहता है,

कुंडली में दसवाँ भाव, दसवे भाव स्वामी और 9वां भाव, 9वे भाव  स्वामी पदौन्नति का है क्योंकि 10वा भाव कैरियर/कार्यक्षेत्र है तो 9वां भाव भाग्य है अब यह दोनों भाव और इनके स्वामी बलवान है साथ ही इनकी जब महादशा अंतर्दशा अच्छे ग्रह गोचर के समय आने पर आयेगी पदौन्नति हो जायेगी और होती रहेगी।।

ट्रांसफर/स्थानांतरण भी जब होगा जब दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी पर जब राहु केतु या 12वे भाव स्वामी का गोचर का समय कुंडली में आयेगा क्योंकि राहु केतु या 12वां भाव ही नौकरी में स्थांतरण कराने के लिए जिम्मेदार है।।

उदाहरण अनुसार कर्क लग्न1:- 

कर्क लग्न में दशमेश मंगल बलवान हो साथ ही 9वां भाव और इसका स्वामी भी बलवान है तब इन दोनों भाव स्वामियों की जब दशा अंतरदशा या गोचर दसवे भाव में होगा पदौन्नति(Pramotion)हो जायेगा, और ट्रांसफर तब होगा जब दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी मंगल पर राहु या केतु या 12वे भाव स्वामी बुध का यहाँ गोचर में संबंध बनेगा।।

 उदाहरण अनुसार कन्या लग्न2:- 

यहाँ दसवे भाव स्वामी बुध अच्छी स्थिति में बलवान होकर स्थित है और दसवाँ भाव् भी बलवान है और भाग्य स्वामी और भाग्य 9वा भाव भी बलवान है तब पदौन्नति बुध शुक्र दशा आते ही होगी या दसवे भाव पर प्रभाव डाल रहे शुभ ग्रहो के समयकाल में, ट्रांसफर जब भी होगा जब राहु केतु या 12वे भाव स्वामी का गोचर में प्रभाव बुध पर पड़ेगा या जन्मकुंडली में बुध से राहु केतु या 12वे भाव स्वामी सूर्य का संबंध होगा और इनकी दशा आयेगी तब।।

यदि दसवाँ भाव या दसवे भाव स्वामी कमजोर है तब उपाय करने से ही पदौन्नति सम्भव होगी, और दसवाँ भाव और भावेश अशुभ या ज्यादा ही पाप ग्रहों के सम्बन्ध में है तब मनोअनुकूल जगह प्रमोशन जातक/जातिका के द्वारा उपाय करने से ही हो पायेगा।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )