Wednesday, January 26, 2022

GOVERNMENT TEACHER JOB सरकारी अध्यापक कौन लोग बनेगे

GOVERNMENT TEACHER JOB सरकारी अध्यापक कौन लोग बनेगे



सरकारी अध्यापक कौन लोग बन पाएंगे और सरकारी अध्यापक बनने के बाद कैसा कैरियर रहेगा 

कुंडली का दसवाँ भाव और भाव स्वामी कैरियर, कार्यक्षेत्र/नौकरी का है 

5वा भाव और 5वे भाव स्वामी अध्यापन कार्य से सम्बंधित है तो गुरु बुध शिक्षा के ग्रह 

सूर्य मंगल सरकारी नौकरी देने वाले ग्रह है अब जब दसवे भाव स्वामी या दसवें भाव(नौकरी/कैरियर/रोजगार भाव) का सम्बन्ध 5वे भाव या 5वे भाव स्वामी(शिक्षा/अधयापक/अधयापन कार्य भाव) से बन रहा है 

शिक्षा ग्रह गुरु बुध बलवान है और 5वे और 10वे भाव या इन दोनों भाव या भाव स्वामी के सम्बन्ध में सरकारी नौकरी देने वाले ग्रहो सूर्य या मंगल और गुरु का शुभ स्थिति में सम्बन्ध है तब सरकारी अध्यापक बन जायेंगे, सम्बन्ध शुभ और बलवान होना जरूरी है।

बाकी 5वे और 10वे भाव ,भाव स्वामियों के बीच सम्बन्ध है लेकिन सरकारी नौकरी देने वाले ग्रहो सूर्य मंगल गुरु इन ग्रहो का दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी से कोई सम्बन्ध नही है तब सरकारी अधयापक नही बन पायेगे।

दशमांश कुंडली या लग्न कुंडली मे से किसी मे भी सरकारी अध्यापक बनने की स्थिति बनी हुई है तब जरूर बनेगे।

अब बनेगे कब ,कब सरकारी अध्यापक का जोइनिंग लेटर मिलेगा जब दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी की महादशा या अंतरदशा, प्रत्यंतर दशा आने पर या दसवे भाव ,दसवे भाव स्वामी से सम्बंध किये ग्रहो की दशा(समय)आने पर।

उदाहरण अनुसार वृष लग्न1:-

वृष लग्न में दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी शनि का सम्बंध 5वे भाव स्वामी बुध या 5वे भाव से बलवान स्थिति में सरकारी जॉब ग्रह या ग्रहो सूर्य या मंगल या गुरु से है या बन रहा है अच्छी स्थिति में तब सरकारी अधयापक बन जायेंगे, जब दसवे भाव या दसवे भाव सम्बन्धी ग्रहो का समय आएगा उसी समय सरकारी अध्यापक का जोइनिंग लेटर हाथ मे आ जायेगा।। 

उदाहरण अनुसार सिंह लग्न2:- 

सिंह लग्न में दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी शुक्र का सबन्ध अब यहाँ 5वे भाव स्वामी गुरु या 5वे भाव से बलवान और शुभ स्थिति में सरकारी नौकरी ग्रह या ग्रहो शुभ बलवान सूर्य या मंगल से है या गुरु बलवान और शुभ ज्यादा ही है तब सरकारी अध्यापक बन जायेंगे,जब भी शुक्र ,शुक्र से सम्बंधित या दसवे भाव से सम्बंधित ग्रहो का समय आएगा तब सरकारी अधयापक का जोइनिंग लेटर मिलकर सरकारी अध्यापक बन जायेंगे।। 

उदाहरण अनुसार मकर लग्न3:-

मकर लग्न में दशमेश शुक्र बलवान होकर बुध मंगल या सूर्य सहित 5वे भाव से सम्बन्ध किया है तब सरकारी अध्यापक बन जायेंगे, यहाँ सूर्य के कारण यदि सरकारी अधयापक बनते है तब दिक्कतों से कुछ बन पायेगे क्योंकि सूर्य यहाँ थोड़ा बाधा और परेशानी देकर सफलता सरकारी नौकरी में देने वाला ग्रह है।।

अब दसवाँ भाव और भाव स्वामी(कैरियर/नौकरी) साथ ही 5वा भाव और भाव स्वामी(अधयापक/अध्यापन कार्य/शिक्षा भाव)जितना बलवान और शुभ होगा उतना की शानदार कैरियर और नौकरी की स्थिति सरकारी अध्यापक बनने पर रहेंगी और सरकारी अधयापक बन जायेंगे, सूर्य मंगल गुरु का सहयोग नही है जन्मकुंडली या दशमांश कुंडली के दसवे भाव या भाव स्वामी को तब सरकारी अध्यापक नही बन पायेगे।।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )