Thursday, January 27, 2022

HOW WILL BE YOUR FAMILY FINANCIALLY PERSONAL AND PROFESSIONAL LIFE कैसी रहेंगी प्रोफेशनली, फाइनेंसियली, फैमिली और पर्सनल लाइफ

HOW WILL BE YOUR FAMILY FINANCIALLY PERSONAL AND PROFESSIONAL LIFE कैसी रहेंगी प्रोफेशनली, फाइनेंसियली, फैमिली और पर्सनल लाइफ



प्रोफेशनली लाइफ के लिए कुंडली का दसवाँ भाव ,इसका स्वामी जिम्मेदार है यह भाव और इस भाव का स्वामी जितना ज्यादा शुभ और शक्तिशाली होगा उतनी अच्छी प्रोफेशनली लाइफ रहेगी, जबकि दसवाँ भाव भावेश अशुभ या कमजोर हुआ तब प्रोफेशनली लाइफ से खुशी कम रहेगी।

 फाइनेंसियली लाइफ के लिए खासकर दूसरा भाव सहित ग्यारहवा भाव जितना ज्यादा से ज्यादा शुभ और शक्तिशाली होगा उतनी ज्यादा फाइनेसियल और फैमिली लाइफ लाइफ अच्छी रहेगी साथ ही लग्न लग्नेश की ज्यादा शुभ और बलशाली स्थिति पर्सनल लाइफ को अच्छा बनाएगा, अब जिन भावो में  स्थिति कमजोर होगी उस लाइफ में संतुष्टि कम मिलेगी, दिक्कत रहेगी जो कि समय रहते उपाय करके अच्छी बनाई जा सकती है।

उदाहरण अनुसार कन्या लग्न1:- 

कन्या लग्न में लग्न(पर्सनल लाइफ) और दशम भाव(प्रोफेशनली लाइफ)स्वामी बुध बनता है अब यहाँ बुध और लग्न जितना ज्यादा अच्छा होगा उतनी ज्यादा पर्सनल लाइफ और बुध सहित दसवाँ भाव जितना अच्छा होगा उतनी ज्यादा प्रोफ़ेशनली लाइफ अच्छी रहेगी, साथ ही दूसरा भाव सहित ग्यारहवां व इनके स्वामी शुक्र चन्द्र जितने ज्यादा से ज्यादा शुभ व अचसहि स्थिति में होंगे उतनी फैमिली व फाइनेंसियल लाइफ अच्छी रहेगी।।

उदाहरण अनुसार वृश्चिक लग्न2:- 

वृश्चिक लग्न में लग्नेश मंगल व धन और परिवार स्वामी गुरु और प्रोफेशन स्वामी सूर्य अच्छी स्थिति में है तब पर्सनल, प्रोफेशनल ,फैमिली फाइनेंसियल लाइफ अच्छी रहेगी, यहाँ यह ग्रह जितने ज्यादा शुभ शक्तिशाली या शुभ योगों होंगे उतनी उपरोक्त चारो लाइफ अच्ची रहेगी।

 उदाहरण अनुसार मीन लग्न3:- 

मीन लग्न में गुरु बहुत अच्छी/शुभ और शक्तिशाली स्थिति में है साथ ही लग्न व दशम भाव भी शुभ और अच्छी स्थिति में है तब पर्सनल व प्रोफेशनल लाइफ अच्छी चलेगी, बाकी फैमिली और फाइनेंसियल लाइफ मंगल और दूसरा भाव जितना अच्छा व शुभ स्थिति में ग्यारहवे भाव सहित होगा उतनी ज्यादा अच्छी फाइनेंसियल व फैमिली लाइफ रहेगी।।

इस तरह कौन सी लाइफ कैसी है यह सब निर्भर करेगा जन्मकुंडली के ग्रहो पर बाकी प्रोफेशनल, फाइनेंसियल, फैमिली और पर्सनल लाइफ में कमी, असंतुष्टि व दिक्कत है तब उपाय करके इन्हें अच्छा किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )