Wednesday, January 26, 2022

MANY SOURCES OF INCOME एक से अधिक आय के स्त्रोत

 MANY SOURCES OF INCOME एक से अधिक आय के स्त्रोत



एक से ज्यादा आय(इनकम) के रास्ते या स्त्रोत क्या कुंडली मे है और क्या एक से ज्यादा रास्तो से आय(इनकम)हो सकती है और यदि ऐसे योग है और आय के एक से ज्यादा रास्ते है तब किन किन रास्तो से आय और धन कमाई के रास्ते बनेगे

कुंडली का 11वा भाव आय(इनकम) धन लाभ या धन कमाई का है अब जिन जातक/जातिकाओ की कुंडली में 11वा भाव और 11वे भाव का स्वामी बलवान होकर राजयोग, शुभ योगो में या 3 से 4 ग्रहो के साथ अच्छी स्थिति में बलवान होकर बैठा है तब आय और धन कमाई के एक से ज्यादा रास्ते रहेगे लेकिन किस रास्ते और एक से ज्यादा कार्यो से आय आने के अलग अलग रास्ते यह मुख्य है 

यदि सही रास्ता धन कमाई के अलग अलग पता चल जाये तब एक से ज्यादा रास्तो से आय/धन कमाई होती रहेगी, 

उदाहरण अनुसार कुम्भ लग्न1:-

कुम्भ लग्न में 11वे भाव स्वामी शनि यहाँ राजयोग ग्रहो के साथ राजयोग बनाकर बैठा हो जैसे बुध शुक्र सूर्य मंगल या इनमे से दो ग्रहो खासकर भाग्य स्वामी और कारक बुध के साथ सम्बन्ध में है बलवान होकर तब आय और धन कमाई के एक से ज्यादा रास्ते है लेकिन यहाँ शुक्र बुध धार्मिक कार्यो, बुद्धि विवेक से, शेयर बाजार, प्रॉपर्टी कार्यो से एक से ज्यादा रास्ते आय के लिए दे पाएंगे।

उदाहरण अनुसार कर्क लग्न2:-

कर्क लग्न में 11वे भाव स्वामी शुक्र बलवान होकर राजयोग ग्रहो 5वे भाव स्वामी मंगल व गुरु के साथ सम्बन्ध में है या अन्य शुभ ग्रहों के साथ शुक्र सम्बन्ध बनाकर बैठा है बलवान होकर तब एक से ज्यादा क्षेत्रों से आय आएगी, यहाँ जैसे शुक्र मंगल गुरु के साथ हो तब एजुकेशन, शेयर बाजार, ब्याज के काम, किराये से आय के रास्ते एक से अधिक बन पाएंगे।

उदाहरण अनुसार कुंभ लग्न3:- 

कुंभ लग्न में 11वे भाव स्वामी गुरु बलवान होकर अब यहाँ राजयोग में हो या 2 से 3 ग्रहो के साथ शुभ स्थिति में है जैसे गुरु यहाँ शुक्र सूर्य के साथ हो तब यहाँ दुकानदारी से काम से, शेयर बाजार से, बुद्धि विवेक से, धार्मिक कार्यो से, आदि के एक से ज्यादा क्षेत्रों से धन कमाई के रास्ते बन पाएंगे।           

इस तरह एक से ज्यादा क्षेत्रो या कार्यो से आय/धन कमाई योग है तब उन क्षेत्रों से धन कमाई के रास्ते बनाकर आय के रास्ते बनाने से कई रास्तों से धन कमाई होती रहेगी और आर्थिक स्थिति अच्छी होती जाएगी

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )