Friday, January 28, 2022

WHAT WILL BE YOUR CHILD FUTURE बच्चा सन्तान क्या करेगी , क्या बनेगी

WHAT WILL BE YOUR CHILD FUTURE बच्चा सन्तान क्या करेगी , क्या बनेगी



कुंडली का दसवाँ भाव और इसका स्वामी यह बताएगा की कैरियर की दिशा क्या होगी, आगे चलकर कैसा कैरियर रहेगा ,बच्चा आगे चलकर क्या करेगा, किस क्षेत्र में उतरेगा और कैसा फ्यूचर रहेगा साथ ही कुंडली का लग्न और लग्नेश की स्थिति कैसी इस विषय पर भी बच्चा क्या बनेगा यह सब निर्भर करेगा।

कुंडली का दसवाँ भाव ,दसवे भाव स्वामी बलवान होकर शुभ स्थिति में जिन भी शुभ योगो में होगा, साथ ही लग्न लग्नेश की स्थिति अच्छी होगी तब बच्चा आगे चलकर उसी क्षेत्र में उतरेगा और उसी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए शुरू से प्रयास रत रहना बहुत अच्छा भविष्य बच्चे का होगा यदि पहले ही भविष्य के रास्ते पता चल जाये तब, अब कुछ उदाहरणों से समझते है कैसे क्या बच्चा बड़ा होकर ,क्या बनेगा

उदाहरण अनुसार मिथुन लग्न:- 

यहाँ मिथुन लग्न में दसवे भाव का स्वामी गुरु बनेगा अब गुरु यहाँ छठे भाव में बैठा हो छठे भाव स्वामी मंगल के साथ साथ ही शिक्षा स्वामी शुक्र भी यहाँ छठे भाव में ही हो और लग्न  स्वामी यहाँ बुध होगा, बुध भी बलवान हो तब यहाँ ऐसी स्थिति में बच्चा बनेगा डॉक्टर बनेगा, मेडिकल क्षेत्र में सफल होगा क्योंकि छठा भाव मेडिकल का है।।

उदाहरण अनुसार मकर लग्न:- 

मकर लग्न में दसवे भाव ,कैरियर का स्वामी शुक्र बनता है साथ ही बुध छठे+नवे भाव का स्वामी है जो वकालत/जज के कैरियर से सम्बंधित है अब यहाँ शुक्र का सम्बन्ध बुध के साथ हो और सरकारी पद के कारक सूर्य या मंगल गुरु का सम्बन्ध भी दसवे भाव या दसवे भाव स्वामी से है तब ऐसा जातक/जातिका यहाँ जज/वकील बन बनेगे या बन सकते है।।

उदाहरण अनुसार मीन लग्न:- 

मीन लग्न में दसवे भाव स्वामी गुरु बनता है अब गुरु ज्ञान का कारक भी होता है, गुरु अब यहाँ 5वे भाव में बैठा हो शुभ होकर साथ ही बुद्धि कारक बुध बलवान है (5वां भाव शिक्षा/अध्यापक(टीचर) का है) तब ऐसे जातक जातिका यहाँ टीचर कैरियर में सफल होंगे।। 

 इस तरह से दसवे भाव और इसके स्वामी की स्थिति कितनी ज्यादा शक्तिशाली है और जिस क्षेत्र की तरह आगे बढ़ने के रास्ते दसवे भाव/दसवे भाव स्वामी के द्वारा बन रहे है उसी क्षेत्र में बच्चा जायेगा, और बच्चा या आप उसी क्षेत्र में सफल होकर जो बनना है बनेंगे।।

आपका या आपके बच्चे का काबिल बनने के लिए ज्योतिष अनुसार जरूरी है लग्न, लग्नेश का बलवान होना, दसवे+नवे भाव और इनके स्वामियों का बलवान या राजयोगों में होना साथ ही वर्तमान भविष्य में चल रही या आने वाली महादशा ग्रहो का अनुकूल रहना, 

यदि यह उपरोक्त सब स्थितियां अनुकुल है तब एक काबिल व्यक्ति बन जायेंगे आप या आपकी संतान, बाकी जितनी कुंडली मे अन्य स्थितियां अच्छी होंगी उतने अच्छे बड़े काबिल व्यक्ति बन जायेंगे, यदि काबिल इंसान बनने लिखा है लेकिन काबिल बनाने वाले ग्रह पीड़ित या अशुभ है तब उपाय करने से ही काबिल इंसान बन पाएंगे।

उदाहरण अनुसार मिथुन लग्न1:- 

मिथुन लग्न में लग्नेश बुध बलवान और शुभ होकर बैठा हो या राजयोग में हो साथ ही दशमेश गुरु व भाग्येश शनि भी अच्छी बलवान या राजयोग की स्थिति में है तब आप या आपके बच्चे की कुंडली मे यह स्थिति है तब काबिल इंसान बनेंगे, इसके अलावा अन्य जितने ग्रह अच्छी स्थिति में होंगे उतने ज्यादा कई तरह से काबिल बनेगे।

उदाहरण अनुसार कन्या लग्न2:- 

कन्या लग्न में बुध शुक्र चन्द्र मुख्य रूप से बलवान और शुभ स्थिति में है या राजयोग में है तब एक काबिल इंसान आप या आपका बच्चा बन जायेगा, इसके अलावा अन्य ग्रह जितने अच्छे होंगे उतने अच्छे मकान, वाहन, नाम आदि को काबिल बन जायेगे।

उदाहरण अनुसार मीनMलग्न3:-

मीन लग्न में  लग्नेश दशमेश गुरु भाग्येश धनेश मंगल अच्छी बलवान स्थिति में है या राजयोग बनाकर बैठे है तब काबिल इंसान जरूर बन जायेंगे, इसके अलावा अन्य ग्रह जितने ज्यादा अच्छी स्थिति में होंगे उतनी ज्यादा मामलों में काबिल इंसान बनेगे।

अब यदि काबिलियत या काबिल इंसान बनने के योग है लेकिन ग्रह पीड़ित है तब उपाय करना जरूरी है बाकी  वर्तमान और खासकर सही समय भविष्य में आने वाली महादशा ग्रह ज्यादा से ज्यादा शुभ अनुकूल होना अच्छा काबिल इंसान बनाएगा या बन पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )