Saturday, September 7, 2019

स्त्री या पुरुष की राशि की खास बातें

स्त्री या पुरुष की राशि की खास बातें

प्रत्येक व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि का पता चलता है | वैसे जातक के जन्म के समय पर ग्रहो के हिसाब से उसकी राशि का निर्धारण होता है और उस राशि के अनुसार ही नाम रखना शुभ माना जाता है लेकिन आजकल लोग पहले से ही अपने बच्चो के नाम सोच लेते है |

बरहाल जिस नाम से किसी को बुलाया जाता है, जो नाम किसी के स्कूल आदि में होता है, जिस नाम से जातक सोते में पुकारे जाने पर उठ जाता है , जिस नाम से समाज में उसकी पहचान होती है उसी नाम के पहले अक्षर से उसकी राशि होती है |

हर राशि की खास विशेषताएं होती है और हर व्यक्ति पर उसकी राशि का बहुत अधिक प्रभाव होता है अत: किसी के बारे में जानना है तो उसके नाम के पहले अक्षर से, नाम के अनुसार खास बातें जाना जा सकता है |
नाम के पहले अक्षर के अनुसार किसी स्त्री - पुरुष के स्वभाव , उसकी मित्र-शत्रु राशियाँ, उसके अनुकूल ग्रह, देवता, शुभ दिन शुभ रंग अर्थात नाम के अनुसार पुरुषों/ स्त्रियों की खास बातो को जान सकते है |
जानिए नाम के अनुसार , राशिनुसार पुरुषों /स्त्रियों की खास बातें,


मेष राशि

मेष राशि - चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ ।
राशि स्वरूप - मेंढा जैसा, राशि स्वामी मंगल, अग्नि तत्व: उग्र स्वभाव, अल्प संतति वाला।
मित्र-राशियाँ - सिंह, तुला और धनु राशियाँ इनकी मित्र होती है ।
शत्रु-राशियाँ - मिथुन, कन्या राशि ।
राशि-रत्न - मूंगा रत्न ।
अनुकूल-रंग - लाल, पीला, गेरुआ ।
शुभ-दिन - मंगलवार, रविवार, वृहस्पतिवार ।
अनुकूल-देवता:- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,
अनुकूल-ग्रह:- सूर्य, वृहस्पति, चन्द्र,
व्रत उपवास:- मंगलवार
अनुकूल अंक :- 9,
अनुकूल तारीखें:- 9, 18, 27,
सकारात्मक तथ्य:- कुटुम्ब को पालने वाले, चुनौती को स्वीकार करने वाले, सदैव क्रियाशील,
नकारात्मक तथ्य:- दम्भी,
दिशा:- पूर्व,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
मेष राशि के लोग नेतृत्व के स्वभाव से भरे होते है , इनमेँ कोई भी निर्णय शीघ्रता से लेने की क्षमता होती है । मेष राशि के लोगो को दक्षिण-पूर्व दिशा से लाभ प्राप्त होता है , यह प्रेम में विश्वास रखते है । यह किसी राजनेता के साथी/ मित्र हो सकते है । यह अग्नि तत्व तथा रक्त वर्ण वाले होते है।

वृष राशि

वृष राशि - ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ।
राशि स्वरूप - बैल जैसा, राशि स्वामी- शुक्र, भूमि तत्व, रजो गुणी, दृढ़ शरीर ।
मित्र राशियां:- कुम्भ तथा मकर,
शत्रु राशियां:- सिंह, धनु और मीन,
राशि प्रकृति व स्वभाव:- ज्यादातर सौम्य स्वभाव वाले होते है.
राशि रत्न:- हीरा,
अनुकूल रंग:- श्वेत और नीला,
शुभ दिवस:- शुक्रवार, शनिवार तथा बुधवार,
अनुकूल देवता:- श्री लक्ष्मी जी और श्री सरस्वती देवी जी,
व्रत उपवास:- शुक्रवार,
अनुकूल अंक:- 6,
अनुकूल तारीखें:- 6, 15, 24,
सकारात्मक तथ्य:- गुरु-भक्त, कृतग्य, दयालु,
नकारात्मक तथ्य:- दुराग्रही, कानो का कच्चा, आलसी,
दिशा:- दक्षिण,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के लोग उपभोगवादी होते है । इनकी जिंदगी विलासिता से परिपूर्ण होती है। यह बहुत ही मेहनती होते है तथा अपनी कार्यक्षमता के दम पर सदैव आगे बढ़ने वाले होते है । इन्हे उत्तर दिशा से विशेष लाभ होता है अर्थात उत्तर दिशा इंनके लिये भाग्यशाली होतीं है। यह कामेच्छा रखने वाले होते है। यह अपने संबंधियों में प्रिय होते है।यह बुद्धिमान और दूरदर्शी होते है।


मिथुन राशि

मिथुन राशि - का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह ।
राशि स्वरूप - स्त्री-पुरुष आलिंगनबद्ध, राशि स्वामी- बुध, वायु तत्व: तमो गुणी, मध्यम कामी ।
मित्र राशियां:- तुला, सिंह, कन्या, कुम्भ,
शत्रु राशियां:- कर्क, वृष, मेष,
प्रकृति:- क्रूर स्वभाव, धातु प्रकृति,
राशि रत्न:- पन्ना,
अनुकूल रंग:- हरा,
शुभ दिन:- बुधवार,
अनुकूल देवता:- गणपति, मां सरस्वती, मां दुर्गा जी,
व्रत-उपवास:- बुधवार,
अनुकूल अंक:- 5,
अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23,
अनुकूल वर्ष:- 21, 30, 39, 48, 57, 66, व 75वां वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण,
व्यक्तित्व:- चतुर, निडर, बुद्धिमान,
सकारात्मक तथ्य:- कुशल व्यापारी, वाक् पटु,
नकारात्मक तथ्य:- निर्मोही, आत्मकेंद्रित, निष्ठुर,
दिशा:- पश्चिम,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के लोग ललित कलाओं जैसे संगीत, गायन और चित्रकला में रुचि रखने वाले होते हैं। ये बाते बहुत बढ़िया बना लेते है, वाद विवाद / तर्क में ये प्रवीण होते है । ये किसी से भी अपनी बात मनवा ही लेते है। वैसे तो ये मिलनसार होते है लेकिन कभी-कभी असहज भी महसूस करते है । इन्हे घूमना फिरना, पार्टियाँ देना बहुत पसन्द होता है।


कर्क राशि

कर्क राशि - ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो ।
राशि स्वरूप - केकड़ा, राशि स्वामी- चंद्रमा, जल तत्व- उग्र स्वभाव, अल्प संतति वाला, शीघ्र कामी ।
मित्र राशियां:- वृश्चिक, मीन, तुला,
शत्रु राशियां:- मेष, सिंह, धनु, मिथुन, मकर, व कुम्भ,
अनुकूल रत्न:- मोती, मूंगा,
अनुकूल रंग:- सफेद, क्रीम,
शुभ दिन:- सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार,
अनुकूल देवता:- शिवजी, गौरी,
व्रत-उपवास:- सोमवार, वृहस्पतिवार,
अनुकूल अंक:- 2,
अनुकूल तारीखें:- 2, 11, 20, 29,
व्यक्तित्व:- अध्ययनप्रिय, जलप्रिय, भावुक, कुशल प्रबंधक,
सकारात्मक तथ्य:- कल्पनाशील, योजनाएं बनाने वाला, वफादार,
नकारात्मक तथ्य:- सदा कोई न कोई रोग, आलस्य, अक्षमशील द्वेषी,
दिशा:- उत्तर,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के लोग बहुत जल्दी क्रोध मे आ जाते है इनकी बुद्धि अस्थिर होती है। सामान्यता ये निर्णय लेने में जल्दबाजी कर जाते है लेकिन अन्त मे विजय इन्ही की होती है। ये बदला लेने के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते है, जिससे इन्हे परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। ये अपने फन में माहिर होते है और अपने कार्य को हर हाल मे अंजाम तक पहुँचाते है।परिश्रम और दृढ़ संकल्प इनके दो बहुत ही ख़ास गुण होते है । इनमें तर्क करने की क्षमता अदभुत होती है। ये किसी भी कार्य में संदेह देखते है।


सिंह राशि

सिंह राशि - मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे ।
राशि स्वरूप :- शेर जैसा, स्वामी - शेर जैसा, स्वामी- सूर्य, प्अग्नि तत्व: रजो गुणी, दृढ़ शरीर, उष्ण प्रकृति, अल्प संतति वाला ।
मित्र राशियां:- मिथुन, कन्या, मेष व धनु,
शत्रु राशियां:- बृषभ, तुला, मकर, कुम्भ,
अनुकूल रत्न:- माणिक्य, मूंगा,
अनुकूल रंग:- चमकीला, श्वेत, पीला, भगवा,
शुभ दिन:- रविवार, बुधवार,
अनुकूल देवता:- भगवान सूर्य,
व्रत उपवास:- रविवार,
अनुकूल अंक:- 1,
अनुकूल तारीखें:- 1, 10, 19, 28,
व्यक्तित्व:- प्रबल पराक्रमी, महत्वाकांक्षी, अधिकारप्रियता,
सकारात्मक तथ्य:- खुले दिलो दिमाग वाला, उदार मन, गर्मजोशी,
नकारात्मक तथ्य:- घमण्डी, अति आत्मविश्वासी, अति महत्व का प्रदर्शन,
दिशा:- पूर्व,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक पराक्रमी और तेज से परिपूर्ण होते है।ये बहुत ही बहादुर होते है और हर चुनौती का डटकर सामना करते है । ये किसी भी तरह के निर्णय लेने मे देरी नहीं लगाते है और अपनी नैसर्गिक क्षमता के कारण ये हर जगह अपनी बात मनवा लेते है। ये शीघ्र क्रोध में आ जाते है किंतु उसी तरह शांत भी हो जाते हैं।इनमें जन्मजात नेतृत्व क्षमता होती है। ये अच्छे लीडर साबित होते है, ये अपनी जबान के बहुत ही पक्के होते है। सिंह राशि के जातक घूमने-फिरने के बहुत शौकीन होते है ।


कन्या राशि

कन्या राशि - ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो ।
राशि स्वरूप - कन्या, स्वामी- बुध, भूमि तत्व, तमो गुणी, मध्यम कामी, शीत प्रकृति ।
मित्र राशियां:- मेष, मिथुन, सिंह, तुला,
शत्रु राशि:- कर्क,
अनुकूल रत्न:- पन्ना,
अनुकूल रंग:- हरा,
शुभ दिन:- बुधवार, रविवार, शुक्रवार,
अनुकूल देवता:- गणपति जी, सरस्वती देवी, मां दुर्गा देवी,
व्रत उपवास:- बुधवार,
अनुकूल अंक:- 5,
अनुकूल तारीखें:- 5, 14, 23,
व्यक्तित्व:- दोहरा व्यक्तित्व, विद्वान, आलोचक लेख,
सकारात्मक तथ्य:- निरन्तर क्रियाशीलता, व्यावहारिक ज्ञान,
नकारात्मक तथ्य:- बुराई ढूंढना, कलह प्रियता, अशुभ चिंतन,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक शान्त किन्तु चंचल स्वभाव के होते है। ये प्रेम से किसी के भी वश में आ जाते है।सामान्यता ये किसी का भी दिल नहीं दुखाते है। ये स्वयं के परिश्रम से जीवन मे पर्याप्त सफलता प्राप्त कर लेते है । ये दूरगामी सोच और व्यवस्था परिवर्तन मे विश्वास रखते है। ये अच्छे मित्र,अच्छे सहयोगी और व्यापार मे अच्छे भागीदार साबित होते है ।


तुला राशि

तुला राशि - रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते ।
राशि स्वरूप -तराजू जैसा, राशि स्वामी- शुक्र, वायु तत्व, दिन में बली, रजोगुणी, वन विहार के शौकीन, अल्प संतति ।
मित्र राशियां:- मिथुन, कुम्भ, मकर, धनु, कर्क,
शत्रु राशि:- सिंह,
राशि रत्न:- हीरा,
अनुकूल रंग:- क्रीम, सफेद, नीला,
शुभ दिन:-शुक्रवार
अनुकूल देवता:-दुर्गा जी , लक्ष्मी जी
व्यक्तित्व:- खोजी, अन्वेषक, मास्टर माइन्ड,
सकारात्मक तथ्य:- आत्मविश्वासी, आकर्षक वाणी,
नकारात्मक तथ्य:- घमण्ड, ईर्ष्या,
व्रत उपवास:- शुक्रवार,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक बहुत ही बुद्धिमान और हर परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने वाले होते है।ये हर निर्णय बहुत ही सोच विचार कर किंतु ठोस तरीके से करते है । ये साहसिक कार्य करने के शौकीन और अपने कार्यक्षेत्र में सफल रहते है । इस राशि के जातक समान्यता बलिष्ठ और धनवान होते है ।ये चाहे व्यापार में हो या राजसेवा मे अपनीं अलग ही छाप छोङते है । ये मित्रों बन्धु भानवों के साथ मधुर सम्बन्ध रखने मे विश्वास रखते है ।


वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि - तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू ।
राशि स्वरूप - बिच्छू जैसा, राशि स्वामी- मंगल, जल तत्व, समुद्री यात्रा के शौकीन, तमोगुणी, शीत प्रकृति, बहुकामी ।
मित्र राशियां:- कर्क एवं मीन,
शत्रु राशियां:- मेष, मिथुन, सिंह, धनु,
अनुकूल रत्न:- मूंगा, मोती,
अनुकूल रंग:- लाल, पीला,
शुभ दिन:- मंगलवार, गुरूवार,
अनुकूल देवता:- शिवजी, भैरव जी, श्री हनुमान जी,
व्रत उपवास:- मंगलवार,
अनुकूल तारीखें:- 9, 18, 27,
व्यक्तित्व:- कानूनबाज, गणक, समीक्षक,
सकारात्मक तथ्य:- बुद्धिमान, निडर, प्रकृति प्रेमी,
नकारात्मक तथ्य:- स्वार्थी, ढोंगी, क्रोधी,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक अपने कार्य मे बहुत प्रवीण होते है ।यह समाज में अपनी अलग ही कार्यशैली के कारण जानें जाते है। ये हमेशा अपने कार्यों से अपने उच्चाधिकारियों को प्रभावित कर लेते है । इनका व्यवहार बहुत श्रेष्ठ एवं मिलनसार होता है।ये अपने मित्रों रिश्तेदारों और सहयोगियों में आदर के पात्र होते है ।


धनु राशि

धनु राशि - ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ।
राशि स्वरूप - धनुष उठाए हुए, राशि स्वामी- बृहस्पति, अग्नि तत्व, सतोगुणी, अल्पकामी, उष्ण प्रकृति, दृढ़ शरीर ।
मित्र राशि:- मेष व सिंह,
शत्रु राशि:- कर्क, वृश्चिक और मीन,
अनुकूल रत्न:- पुखराज,
शुभ दिन:- वृहस्पतिवार,
अनुकूल देवता:- भगवान विष्णु जी,
अनुकूल अंक:- 3,
अनुकूल तारीखें:- 3, 12, 30,
व्यक्तित्व:- गुणग्राही प्रवृति, अध्ययनप्रियता,
सकारात्मक तथ्य:- बुद्धिवादी, तर्क, लक्ष्य प्राप्ति की और सचेष्ट,
नकारात्मक तथ्य:- अतिधूर्तता, अव्यव्हारिता,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक दृढ निश्चय वाले एवं अद्भुत कार्य क्षमता के धनी होते हैं। ये अपने प्रत्येक कार्य को बखूबी अंजाम देने वाले होते है । इनका ध्यान सदैव अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहता है। इन्हे क्रोध भी जल्दी आ जाता है परन्तु ये जल्दी ही मान भी जाते है । इनकी ईश्वर के प्रति गहरी आस्था होती है । इनको पूर्व दिशा से विशेष लाभ प्राप्त होता है । इन्हे साहसिक कार्यों जैसे पर्वतारोहण, रेसिंग आदि में विशेष रूचि होती है ।


मकर राशि

मकर राशि - भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी ।
राशि स्वरूप - मगर जैसा, राशि स्वामी- शनि, भूमि तत्व, वन विहार के शौकीन, सौम्य स्वभाव, तमोगुणी, अल्पकामी ।
मित्र राशियां :- कुम्भ,
शत्रु राशियाँ :- सिंह और धनु,
अनुकूल रत्न :- नीलम,
अनुकूल रंग :- नीला, काला और आसमानी,
शुभ दिन :- शनिवार,
अनुकूल देवता :- शिव, शनि देव,
व्रत उपवास :- शनिवार,
अनुकूल अंक :- 8,
अनुकूल तारीखें :- 8, 17, 26,
व्यक्तित्व :- परोपकारी दया का अवतार, प्रशासक,
सकारात्मक तथ्य :- धरातल पर चलने वाला, कठोर परिश्रमी,
नकारात्मक तथ्य :- संदेहास्पद प्रवृति, कठिनता से मानने वाला,

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के जातक बहुत ही शाँत और सौम्य स्वभाव के होते है इसी कारण ये सभी के आकर्षण का केंद्र बनते हैं।ये लोगो की भावनाओं से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं।ये बहुत ही परिश्रमी स्वामिभक्त और ईमानदार होते है। ये अपनी बात के धनी माने जाते हैं और पश्चिम-दक्षिण से इन्हे विशेष लाभ प्राप्त होता है।


कुंभ राशि

कुंभ राशि - गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा ।
राशि स्वरूप मेंढा जैसा, राशि स्वामी - घड़े जैसा, राशि स्वामी- शनि, वायु तत्व, धार्मिक स्थान पर भ्रमणशील, तमोगुणी, मध्यम कामी ।
मित्र राशियां:- मीन, मिथुन, मकर, वृष व तुला.
शत्रु राशियां:- कर्क, सिंह, वृश्चिक.
अनुकूल रत्न:- हीरा, नीलम.
अनुकूल रंग:- नीला, फिरोजी. काला.
शुभ दिन:- शनिवार, शुक्रवार.
अनुकूल देवता:- शिव, शनिदेव.
व्रत उपवास:- शनिवार, सोमवार,
अनुकूल अंक:- 8.
अनुकूल तारीखें:- 8, 17, 26.
व्यक्तित्व:- योगी, तपस्वी, सत्यखोजी.
सकारात्मक तथ्य:- संवेदनशील, कुटुम्बप्रेमी, समाजप्रिय.
नकारात्मक तथ्य:- निरन्तर विचार बदलना.

इस राशि के लोगों की प्रकृति - 
इस राशि के लोग बहुत ही गम्भीर, गूढ़ रहस्य के ज्ञानी एवं समाज को नयी दिशा दिखाने वाले होते है।इनकी अध्यात्म और दर्शन शास्त्र में गहरी रुचि होती है और यह धर्म के भी अच्छे जानकार होते है। ये अपने परिश्रम से आगे बढऩे वाले और लोगो का मार्गदर्शन करने वाले होते है । अपने विचारों द्वारा ये सभी स्थानों मे सम्मान प्राप्त कर लेते है। ये बहुत ही भावुक होते है और इन्हे क्रोध भी शीघ्रता से आ जाता है इसके काऱण इन्हे नुकसान ही उठाना पड़ता है और इनका सामाजिक दायरा भी सीमित ही रह्ता है। ये अपने परिवार, मित्रों और रिश्तेदारों के प्रति बहुत ही समर्पित होते है।


मीन राशि

मीन राशि - दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची ।
राशि स्वरूप - मछली जैसा, स्वामी- बृहस्पति, जल तत्व, सौम्य स्वभाव, बहुकामी, सतोगुणी, शीत प्रकृति, बहुसंतति ।
मित्र राशियां:- कर्क, वृश्चिक.
शत्रु राशियां:- मेष, सिंह, धनु,
अनुकूल रत्न:- पुखराज.
अनुकूल रंग:- पीला, लाल, सफ़ेद.
शुभ दिन:- वृहस्पतिवार.
अनुकूल देवता:- भगवान विष्णु जी.
अनुकूल अंक:- 3.
अनुकूल तारीखें:- 3, 12, 21, 30.
व्यक्तित्व:- भावुक, अध्ययनशील, आध्यात्मिक.
सकारात्मक तथ्य:- विनम्रता, सज्जनशीलता.
नकारात्मक तथ्य:- लापरवाह.

इस राशि के लोगों की प्रकृति -
इस राशि के जातक बहुत ही मधुर स्वभाव के और ऊर्जावान होते है । ये सभी को साथ में लेकर चलने मे विश्वास रखते है और यही इन्हे सबसे अलग करता है। इनका व्यक्तित्व बहुत ही आकर्षक होता है और इनकी धर्म मे भी बहुत आस्था रहती है। ये हर परिस्तिथि में अपने को बखूभी ढ़ाल लेते है और हर जगह अपने हँसमुख स्वभाव से लोगो मे आदर प्राप्त कर लेते है । ये सामान्यता कभी भी अपने साथियों को धोखा नहीं देते है।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )