Sunday, September 29, 2019

अक्टूबर 2019 के त्यौहार

अक्टूबर 2019 के त्यौहार

4 शुक्रवार
सरस्वती आवाहन
आश्विन, मूल नक्षत्र

5 शनिवार
सरस्वती पूजा
आश्विन, पूर्वाषाढा नक्षत्र

6 रविवार
दुर्गा अष्टमी
आश्विन, शुक्ल अष्टमी
महा नवमी
आश्विन, शुक्ल नवमी

8 मंगलवार
दशहरा
आश्विन, शुक्ल दशमी

9 बुधवार
पापांकुशा एकादशी
आश्विन, शुक्ल एकादशी

13 रविवार
आश्विन पूर्णिमा
कोजागर पूजा
शरद पूर्णिमा

17 बृहस्पतिवार
करवा चौथ
कार्तिक, कृष्ण अष्टमी

18 शुक्रवार
तुला संक्रान्ति सूर्य का कन्या से तुला राशि में प्रवेश

21 सोमवार
अहोई अष्टमी
कार्तिक, कृष्ण अष्टमी

24 बृहस्पतिवार
रमा एकादशी
कार्तिक, कृष्ण एकादशी

25 शुक्रवार
गोवत्स द्वादशी
कार्तिक, कृष्ण द्वादशी
धनतेरस
कार्तिक, कृष्ण त्रयोदशी

26 शनिवार
काली चौदस
कार्तिक, कृष्ण चतुर्दशी

27 रविवार
नरक चतुर्दशी
कार्तिक, कृष्ण अमावस्या
दीवाली
कार्तिक, कृष्ण अमावस्या
लक्ष्मी पूजा

28 सोमवार
गोवर्धन पूजा
कार्तिक, शुक्ल प्रतिपदा

29 मंगलवार
भैया दूज
कार्तिक, शुक्ल द्वितीया

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )