Tuesday, September 18, 2018

सुरक्षा के लिए हनुमान यंत्र मंत्र

सुरक्षा के लिए हनुमान यंत्र मंत्र

हनुमान यंत्र का टोटका

घर मकान कार्यालय दुकान इत्यादि को सुरक्षित करने के लिए हनुमान यंत्र का टोटका

आपको एक भोजपत्र पर यंत्र बनाना है

31
38
2
8
7
3
35
34
37
32
9
1
4
6
33
36






तृतीय शुक्ल पक्ष की रात्रि मैं जब भी तृतीया शुरू होगी तभी यह  यंत्र लिखना चाहिए और इसको भोजपत्र पर अनार की लेखनी के द्वारा अष्टगंध से लिखना है

पंचोपचार पूजन करके 11 माला मंत्र जप करें

 मंत्र

ॐ हनुमते नमः

जिस स्थान की आप सुरक्षा चाहते हैं दरवाजे के सामने 2 फीट गहरा गड्ढा करके इस यंत्र को गाड़ दे,
जहां यह गाड़ना किसी कारणवश संभव नहीं हो तो वहां से 7 कदम दाएं और बढ़कर आगे गाड़ सकते हैं

यह हनुमान यंत्र निवारण टोटका भूत प्रेत अतृप्त आत्माएं और अन्य दुविधाओं  को दूर करता है |

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )