Monday, June 25, 2018

हनुमान जयंती का विशेष टोटका

हनुमान जयंती का विशेष टोटका


NO FREE SERVICE गरीबों के लिए फ्री सेवा स्पेशलिस्ट तंत्र मंत्र यंत्र रूठे हुए प्रेमी प्रेमिका का वशीकरण, प्रेम विवाह, डाइवोर्सी तलाक विवाह शादी , नौकरी काम धन्दा, बिजनस इत्यादि, पढाई, विदेश यात्रा, भुत प्रेत जादू टोना, खराब नव ग्रह , कुंडली दोष, मंगलीक दोष, काल सर्प दोष इत्यादि के लिए सम्पर्क करें | CONTACT ME FOR VASHIKARAN, LOVE MARRIAGE , BOY FRIEND, GIRL FRIEND, LATE MARRIAGE, DIVORCE MARRIAGE AND ISSUES, ASTROLOGY, COURT CASES Etc तंत्र मंत्र साधना सीखें Call 9953255600

बजरंगबली चमत्कारिक सफलता देने वाले देवता माने गए हैं। हनुमान जयंती पर उनका यह टोटका ‍विशेष रूप से धन प्राप्ति के लिए किया जात‍ा है। साथ ही यह टोटका हर प्रकार का अनिष्ट भी दूर करता है।
टोटका 1. -
कचची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। संकट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
टोटका 2. -
अगर धन लाभ की स्थितियां बन रही हो, किन्तु ‍फिर भी लाभ नहीं मिल रहा हो, तो हनुमान जयंती पर गोपी चंदन की नौ डलियां लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए। स्मरण रहे यह चंदन पीले धागे से ही बांधना है।
टोटका 3. -
एक नारियल पर कामिया सिन्दूर, मौली, अक्षत अर्पित कर पूजन करें। फिर हनुमान जी के मन्दिर में चढ़ा आएं। धन लाभ होगा।
टोटका 4. -
पीपल के वृक्ष की जड़ में तेल का दीपक जला दें। फिर वापस घर आ जाएं एवं पीछे मुड़कर न देखें। धन लाभ होगा।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य, शनि तथा राहु के दोषों के निवारण के लिए हनुमान की आराधना विशेष मानी गई है।
ग्रहों की अनुकूलता प्राप्त करने के लिए निम्न राशि के जातक हनुमान जयंती पर इन उपायों का प्रयोग कर सकते हैं।

मेष- हनुमान चालीसा  का पाठ, वानरों को मीठा रोट खिलाएं।
वृषभ- एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ, हनुमान मंदिर में पीले पेड़े अर्पित करें।
मिथुन- तीन मुखी हनुमान कवच, लाल रंग से मिलती रंग की गाय को हरी घास खिलाएं।
कर्क- हनुमान अष्टक का पाठ, हनुमान मंदिर में ध्वज अर्पित करें।
सिंह- पंचमुखी हनुमंत कवच, भिक्षुकों को भोजन कराएं।
कन्या- सुंदरकांड का पाठ, हनुमान मंदिर में 11 दीपक लगाएं।
तुला- हनुमंत बाहुक का पाठ, बच्चों को मिष्ठान खिलाएं।
वृश्चिक- रामचरित मानस के बालकांड का पाठ, बच्चों को भोजन कराएं।
धनु- अयोध्याकांड का पाठ, घर के बुजुर्गों के नाम से वृद्घाश्रम में भोजन।
मकर- सुंदरकांड तथा एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ, मछलियों को आटे की गोली डालें।
कुंभ व मीन- हनुमान अष्टक व हनुमान कवच तथा सुंदरकांड का पाठ करें।

चेतावनी – 


यह एक तीव्र साधना है इसलिए इसे गुरु आज्ञा से ही करे ! किसी भी तरह के फायदे और नुक्सान की जिम्मेदारी हमारी नहीं है !

साधना करने के लिए गुरु दीक्षा, साधना दीक्षा लेना आवश्यक है |
गोपनीयता की दृष्टि से साधना की कुछ बारीकियां प्रकशित नहीं की हैं |

हम भैरव भैरवी कुण्डलनी जागरण साधनायें भी करवाते हैं | साधनायें सिखने के लिए सम्पर्क करें, जो की निशुल्क नहीं हैं |

भैरवी साधना के लिए इच्छुक भैरवियों का स्वागत है, व्हाट्सप्प पर सम्पर्क करें |

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )