Are you suffering from pitra dosha क्या आप पितृ दोष से पीड़ित है
तो करें ये आसान और अचूक उपाय और मनाएं अपने पितरों को।
आज हर व्यक्ति किसी न किसी बात से परेशान है। उसके कोई न कोई परेशानी चलती रहती है। वह एक परेशानी से छुटकारा पाता है और दूसरी परेशानी चालू हो जाती है। वह बहुत कोशिश करता है सब कुछ ठीक रखने की , परन्तु कोई आगे से आगे कोई न कोई मुसीबत खड़ी हो जाती है। वह शारीरिक रूप से या मानसिक रूप से या तो खुद परेशान रहता है अथवा उसके घर में कोई न कोई सदस्य किसी न किसी तरीके से पीड़ित रहता है। इसके अलावा हर समय आर्थिक परेशानी भी चलती रहती है। तब उसे लगता है कि मेरे साथ ऐसा क्यों होता है। इस बात को जानने के लिए व्यक्ति जैसे किसी ज्योतिषी के पास जाता है और उसे पता चलता है कि उसे पितृ दोष है तो वह और भी ज्यादा चिंतित हो जाता है। वह सोचता है कि कोई जिन्दा आदमी नाराज हो तो उसे तो कैसे भी मना लें। परन्तु मरे हुए व्यक्ति को कैसे मनाया जाएँ। अर्थात पितरों को कैसे मनाया जाएँ।
इस परेशानी के लिए मैं आपको एक बहुत ही आसान और सटीक उपाय बता रहा हूँ। इस उपाय को करने के बाद आप स्वयं ही कुछ समय बाद लाभ महसूस करने लग जायेंगे।
दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है
Contact 9953255600
JYOTISH TANTRA MANTRA YANTRA TOTKA VASTU GHOST BHUT PRET JINNAT BAD DREAMS BURE GANDE SAPNE COURT CASE LOVE AFFAIRS, LOVE MARRIAGE, DIVORCEE PROBLEM, VASHIKARAN, PITR DOSH, MANGLIK DOSH, KAL SARP DOSH, CHANDAL DOSH, GRIH KALESH, BUSINESS, VIDESH YATRA, JANMPATRI, KUNDLI, PALMISTRY, HAST REKHA, SOLUTIONS
इसके लिए आप किसी भी शुभ मुहूर्त का चयन करें। सूर्योदय से पहले उठ कर , स्नान करके एक लकड़ी की चौकी बाजोट पर नीला कपड़ा बिछाकर उसपर पितृदोष यंत्र के साथ राहु यंत्र को विराजमान करें। तिलक लगा कर भोग लगाएं। तिल्ली के तेल के दीपक के साथ धूप अगरबत्ती करें। किसी ताम्बे की थाली में रोली अर्थात कुमकुम से एक त्रिकोण बनाएं। प्रत्येक कोण पर एक अभिमंत्रित लघु नारियल रखें। त्रिकोण पर चावल और नैवेद्य अर्पित करें। फिर नीले हकीक की माला से :-
ॐ श्री सर्व पित्रदोष निवारणाय क्लेश दन दन सुख शान्ति देहि देहि फ़ट् स्वाहा
का तीन माला जप करें। जप के बाद प्रणाम करके उठ जाएँ। अगले दिन पुनः मंत्र जाप करें। इस तरह लगातार दस दिन तक मंत्र जाप करें। दसवें दिन किसी वृद्ध जोड़े को भोजन करवा कर दान दक्षिणा के साथ वस्त्र भेंट करें। बाकि सारी सामग्री को बहते जल में प्रवाहित कर दें।
No comments:
Post a Comment