बाल कटवाने और दाढ़ी बनाने के लिए शुभ - अशुभ दिन (HAIR CUT AND SHAVE AUSPICIOUS TIME)
दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है
Contact 9953255600
दाढ़ी बनाने और बाल कटवाने के लिए कुछ दिन वर्जित किए गए हैं। मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को बाल नहीं कटवाना चाहिए और दाढ़ी भी नहीं बनानी चाहिए। यह अपशकुन माना जाता है।ज्योतिष में अलग-अलग कामों के लिए कारक ग्रह के अनुसार अलग-अगल दिन निर्धारित किए गए हैं। बाल कटवाने के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार श्रेष्ठ दिन माने गए हैं। जबकि शेष दिनों में ये काम करने से मंगल, गुरु और शनि से अशुभ फल मिलते हैं।
- ऐसा माना जाता है कि यदि कोई व्यक्ति मंगलवार को ही बाल कटवाता है और दाढ़ी बनाता है तो उसकी आयु कम हो सकती है।
- गुरुवार देवी लक्ष्मी का दिन माना जाता है। इसीलिए इस दिन बाल कटवाने से धन की हानि होने की संभावनाएं रहती हैं।
- शनिवार को बाल कटवाने से शनि से अशुभ फल मिलते हैं और कार्यों में बाधाएं आती हैं।
- शेष चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बाल कटवा सकते हैं। इन दिनों में ये काम करने से कोई दोष नहीं लगता है।
ज्योतिष के अनुसार मंगलवार मंगल देव का दिन है। शरीर में मंगल का निवास हमारे खून में रहता है और खून से ही बालों की उत्पत्ति होती है। शनिवार शनि ग्रह का दिन हैं और शनि का संबंध हमारी त्वचा से होता है। इसीलिए मंगलवार और शनिवार को बाल कटवाने से मंगल तथा शनि ग्रह संबंधी अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं। हालांकि, आजकल इन बातों को केवल अंधविश्वास ही माना जाता है, लेकिन ये मान्यता पुराने समय से प्रचलित है।
एक अन्य मान्यता सप्ताह के कुछ ऐसे दिन हैं, जब ग्रहों से ऐसी किरणें निकलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को निकलने वाली इन किरणों का सीधा प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क ही है, सिर का मध्य भाग बहुत ज्यादा संवेदनशील और कोमल होता है। जिसकी सुरक्षा बालों से होती है। इसी कारण ग्रहों की विपरीत किरणों से बचने के लिए इन दिनों में बालों को नहीं कटवाना चाहिए।
एक अन्य मान्यता सप्ताह के कुछ ऐसे दिन हैं, जब ग्रहों से ऐसी किरणें निकलती है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को निकलने वाली इन किरणों का सीधा प्रभाव हमारे मस्तिष्क पर पड़ता है। हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग मस्तिष्क ही है, सिर का मध्य भाग बहुत ज्यादा संवेदनशील और कोमल होता है। जिसकी सुरक्षा बालों से होती है। इसी कारण ग्रहों की विपरीत किरणों से बचने के लिए इन दिनों में बालों को नहीं कटवाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment