Tuesday, July 30, 2019

जैन धन धान्य ऐश्वर्य रिद्धी सिद्धी मन्त्र

जैन धन धान्य ऐश्वर्य रिद्धी सिद्धी मन्त्र


ॐ क्रां क्रीं ह्रां ह्रीं उसभमजियं च वन्दे,संभव मभिणं दण च सुमइं,पउयप्पह सुपोस जिणं च।पंदप्पह वन्दे स्वाहा।

विधी

एक माला जाप, शुभ मुहुर्त में करे पद्मासन में बैठकर कमलगट्टे की माला से उत्तर मुख होकर बैठे धुप दिप करे , दुध दही चावल खोया भोजन में ग्रहण करे भुमिशयन करे ब्रह्मचर्य से रहे सत़्य वचन कहे सात दिवस मे सिद्धी हो धन धान्य ऐश्वर्य रिद्धी सिद्धी मिले डुबा धन पुन:प्राप्त हो मनोईच्छा ,रुका ,खोया दिया हुआ धन वापस आयेगा यह जैन मत का मन्त्र है सटिक कार्य करता है

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )