Wednesday, February 16, 2022

WHO CAN OPEN A COACHING CENTER कोचिंग सेंटर कौन व्यक्ति खोल सकते है ?

WHO CAN OPEN A COACHING CENTER कोचिंग सेंटर कौन व्यक्ति खोल सकते है ?




कोचिंग सेंटर मंतलब शिक्षण संस्थान, कैरियर से सम्बंधित विशेष शिक्षा देने का काम आदि। कोचिंग सेंटर कौन खोल सकते है किनको कोचिंग सेंटर अच्छा लाभ देगा, कोचिंग सेंटर खोलने से अच्छी सफलता किन लोगो को मिल सकती है । 

कुंडली का दसवाँ भाव, भाव स्वामी कार्य क्षेत्र का है तो 5 वा भाव और इसका स्वामी कोचिंग सेंटर (शिक्षण संस्थान) का है।

अब दसवे(कैरियर/रोजगार/व्यापार भाव) और पांचवे भाव(कोचिंग सेंटर भाव) का सबंध जिन शिक्षा सम्बन्धी ग्रहो से होगा उस विषय से सबंधित शिक्षा का, कैरियर शिक्षा का कोचिंग सेंटर खोलने से अच्छा धनलाभ व अच्छी सफलता इस काम मे मिलेगी/मिल जाएगी, दसवाँ भाव, भावेश राजयोग में होगा तब उतना ही ज्यादा प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर हो पायेगा, कोचिंग सेंटर व्यापार के अंतर्गत आता है इस कारण व्यापार कारक ग्रह बुध का अत्यंत बलवान होना भी जरूरी है।

उदाहरण अनुसार सिंह लग्न 1:- 

सिंह लग्न में दशमेश शुक्र का पंचमेश गुरु से सम्बन्ध या दशमेष शुक्र का 5 वे भाव या पंचमेश का दसवे भाव से अच्छी स्थिति में सम्बन्ध है या बनाता है साथ ही बुध व्यापार जितना बलवान है तब कोचिंग सेंटर खोलने से अच्छी सफलता देगा, दसवे भाव या दशमेष शुक्र के साथ कोई बड़ा राजयोग भी बना है तब बहुत अच्छी सफलता व धनलाभ सफलता कोचिंग सेंटर खोलने से मिलेगी।। 

उदाहरण अनुसार वृश्चिक लग्न 2:- 

वृश्चिक लग्न में दशमेष सूर्य पंचमेश गुरु का आपस मे सम्बन्ध कोचिंग सेंटर  खोलने से अच्छी सफलता मिलेगी, यदि यहाँ सूर्य और दसवाँ भाव राजयोग में है तब बहुत बड़े स्तर पर कोचिंग सेंटर खोलने पर अच्छी सफलता मिलेगी, बुध व्यापार करने योग्य बलवान होना जरूरी है।।

उदाहरण अनुसार वृष लग्न 3:- 

वृष लग्न में बुध शनि का आपसी बलवान सम्बन्ध साथ ही 5 वे और दसवे भाव और इनके स्वामियो बुध शनि का अधिक से अधिक बलवान होना कोचिंग सेंटर खोलने या शुरू करने पर अच्छी व्यवसायिक सफलता देगा, बुध अधिक से अधिक बलवान होना चाहिए।।

जिस भी विषय के क्षेत्र में कोचिंग सेंटर खोलने पर तब उपरोक्त सम्बन्ध होने पर ही सफलता मिलेगी साथ ही दसवाँ वुर पांचवा भाव जितने ज्यादा से ज्यादा बलवान और राजयोग में होंगे उतनी बड़ी सफलता खुद का कोचिंग सेंटर शुरू करने पर मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )