DOING BUSSINESS OF BANGLES चूड़ियों का व्यापार कौन लोग कर सकते है
चूड़ियों का व्यापार (काम) किन लोगों को लाभ देगा और कौन लोग कर सकते है ?
चूड़ियों के व्यापार में या चूड़ियों का बिजनेस दो तरह से किया जा सकता है थोक स्तर पर और सामान्य दुकानदारी स्तर पर। कुंडली मे योग होने पर ही इस बिजनेस को करने के यह लाभ देगा, कुंडली का दसवाँ भाव बड़े स्तर (थोक स्तर पर) तो सातवाँ भाव दुकानदारी/रेटेल स्तर पर व्यापार का है तो शुक्र और बुध इस व्यापार के मुख्य ग्रह है क्योंकि हर तरह की चूड़ियों का ग्रह है तो बुध व्यापार ग्रह है।
जब भी सातवें भाव का या इसके स्वामी का धन भावो दूसरे या सातवें भाव स्वामी सहित बलवान शुक्र से भी सातवें भाव या इस भाव स्वामी का सम्बन्ध होगा तब और बुध अत्यंत बलवान होगा तब चूड़ियों का व्यापार, बिक्री करने से अच्छा आर्थिक लाभ रहेगा, जबकि सातवें भाव स्वामी या सातवें भाव स्वामी का दसवे भाव से या दसवे भाव स्वामी से भी सम्बन्ध होगा और बलवान शुक्र का भी सम्बन्ध दसवे से होगा, बुध बलवान होगा तब हॉलसेल स्तर पर चूड़ियों का बिजनेस में सफलता मिलेगी, धन और आय भाव(दूसरे और ग्यारहवें भाव)जितने ज्यादा बलवान और शुभ होंगे धनलाभ उतना ही अच्छा रहेगा।
कुछ उदाहरणो से समझते है कौन लोग इस व्यापार को कर सकते है और धन कमा सकते है साथ ही हॉलसेल पर अच्छा चल पाएगा या दुकानदारी स्तर पर अच्छा चलेगा???
उदाहरण अनुसार मिथुन लग्न 1:-
मिथुन लग्न में 7वे+10वे भाव स्वामी गुरु का सम्बन्ध शुक्र से हो साथ ही गुरु यहाँ धन भाव या धन भाव स्वामी चन्द्र या ग्यारहवे भाव स्वामी मंगल के साथ सम्बन्ध में है व्यापार ग्रह बुध भी बलवान है तब चूड़ियों का व्यापार करने से अच्छा धन लाभ रहेगा, यहाँ 7वा भाव ज्यादा बलवान हुआ तब दुकानदारी स्तर पर और 10वा भाव अधिक बलवान हुआ ,राजयोग आदि में हुआ तब हॉलसेल स्तर पर चूड़ियों का काम लाभ देगा।।
उदाहरण अनुसार सिंह लग्न 2:-
सिंह लग्न में सातवें भाव स्वामी शनि का सम्बन्ध शुक्र सहित दूसरे या ग्यारहवे भाव से या इन भावों के स्वामी बुध से है और बुध शुक्र शनि तीनो की अत्यंत बलवान है तब चूड़ियों का व्यापार दुकान स्तर पर किया जा सकता है और दसवाँ भाव ज्यादा ही बलवान है किसी राजयोग आदि में है तब हॉलसेल पर चूड़ियों का काम अच्छा धनलाभ देगा।।
उदाहरण अनुसार कन्या लग्न 3:-
कन्या लग्न में व्यवसाय/कैरियर स्वामी ग्रह गुरु होता है अब गुरु का सम्बन्ध यहाँ धन स्वामी शुक्र से हो जाये ,शुक्र जो कि चूड़ी व्यवसाय का ग्रह भी है, और बुध बलवान है तब चूड़ियों का व्यापार करने से अच्छा धनलाभ रहेगा।। 7वे भाव/भाव स्वामी का दूसरे या ग्यारहवे भाव स्वामी से बलवान सम्बन्ध दुकानदारी करके और दसवे भाव का बलवान शुक्र से सम्बन्ध हॉलसेल पर इस बिजनेस में सफलता दिलाएगा।
No comments:
Post a Comment