राहू के खराब होने की निशानियाँ
दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है
Contact 9953255600
किसी दिन अचानक से तनाव और अशांति हमे घेर लेती है , उस से पहले हम एक दम से ठीक थे , अब अचानक से डर लगने लगा , घबराहट होने लगी , मन में आने लगा की मै अब मर जाऊँगा | अब हम इसका न तो कारण जान सकते है और न ही विश्लेष्ण कर पाते है की ऐसा क्यों हुआ | हमारे मन में जो मानसिक विछिप्त्ता हो रही है उसी का कारण राहू होता है |
दिमाकी खराबी होना राहू के खराब होने की निशानी होती है | बिना किसी कारण के दुश्मन बन जाना ससुराल से सम्बन्ध खराब हो जाना , घर से काला कुता गुम हो जाना , बैठे बिठाए मरने या किसी को मारने के ख्याल पैदा हो जाना , एक्सीडेंट हो जाना , बिल्ली का घर में रोना , काले रंग के रिश्तेदार की नजर में फर्क हो जाना , हाथ के नाख़ून झड़ जाना , एक छोटे से नुक्सान को एक बड़े नुक्सान में बदल जाना आदि राहू के खराब होने की निशानियाँ होती है|
राहू खराब हो जिसका उसे सिर पर चोटी हमेशा रखनी चाहिये | दक्षिण दिशा वाले मुख्य दरवाज़े में निवास से बचना चाहिए | यदि घर का मुख्य दरवाज़ा दक्षिण दिशा का हो तो उसकी देहलीज के निचे चांदी का चोरस तार दबवा देना चाहिए | ससुराल से सम्बन्ध खराब नही करने चाहिए |अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर रहे यानी की संयुक्त परिवार में रहने की कोसिस करनी चाहिए | नीले रंग के वस्त्र का प्रयोग नही करना चाहिए |
No comments:
Post a Comment