ग्रह शांति उपाय
दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष, तंत्र, मंत्र, यंत्र, टोटका, वास्तु, कुंडली, हस्त रेखा, राशि रत्न,भूत प्रेत, जिन, जिन्नात, बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण, पितृ दोष, कालसर्प दोष, चंडाल दोष, गृह क्लेश, बिजनस, विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है Contact 9953255600आप दिन-रात अपने कमजोर ग्रह से होने वाले नुकसान को लेकर परेशान रहते हैं। लेकिन, आप छोटे-छोटे उपाय आजमाकर अपने कमजोर ग्रह को मजबूत बना सकते हैं
गुरु ग्रह शांति उपाय
1.पीला वस्त्र धारण करें।
2.बेसन की सब्जी, मिठाई, चना दाल, पपीता, आम, केला इत्यादि का सेवन करें।
3.मंदिर के वृद्ध पुजारी या शिक्षक को पीला वस्त्र, धार्मिक पुस्तक या पीले खाद्य पदार्थ दान करें।
4.बादाम या नारियल पीले कपड़े में बांधकर नदी/नहर में प्रवाहित करें।
5.गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ में बृहस्पति के बीज मंत्र जपते हुए जल अर्पण करें।
6.केसर या हल्दी का तिलक लगाएं।
7.अपने घर में पीले पुष्प गमलों में लगाएं।
8.विष्णु की पूजा आराधना करें।
9.शिक्षक, ब्राह्मण, साधु, विद्वान, पति, संतान का दिल न दु:खाएं।
10.बृहस्पतिवार के दिन फलाहार वृक्ष लगाएं और फलों का दान करें।
11.हल्दी की गांठ या केला-जड़ को पीले कपड़े में बांह पर बांधें।
शुक्र ग्रह शांति उपाय
1.शुक्र, भोग-विलास, सांसारिक सुख, प्रेम, मनोरंजक, व्यवसाय, पत्नी का कारक ग्रह है। प्रमेह, मूत्राशय, चर्म, सेक्स संबंधी बीमारी से इसका सीधा संबंध है।
2.कन्या का शुक्र (नीच) का होता है।
3.अपने भोजन का हिस्सा झूठा करने से पहले निकालकर गाय को दें।
4.सफेद वस्त्र का प्रयोग करें।
5.चांदी, चावल, दूध, दही, श्वेत चंदन, सफेद वस्त्र तथा सुगंधित पदार्थ किसी पुजारी की पत्नी को दान करें।
6.छोटी इलायची का सेवन करें।
7.घर में तुलसी का पौधा लगाएं।
8.श्वेत चंदन का तिलक करें।
9.पानी में चंदन मिलाकर स्नान करें।
10.शुक्रवार के दिन गाय/गौशाला में हरा चारा दें।
11.चांदी का टुकड़ा या चंदन की लकड़ी नदी या नहर में प्रवाहित करें।
12.सुगंधित पदार्थ का इस्तेमाल करें।
शनि ग्रह शांति उपाय
1.नीले रंग के कपड़ों का अधिक प्रयोग करें।
2.शनिवार के दिन अपंग, नेत्रहीन, कोढ़ी, अत्यंत वृद्ध या गली के कुत्ताें को खाने की सामग्री दें।
3.पीपल या शम्मी पेड़ के नीचे शनिवार संध्याकाल में तिल का दीपक जलाएं।
4.समर्थ हैं तो काली भैंस, जूता, काला वस्त्र, तिल, उड़द का दान सफाई करने वालों को दें।
5.सरसों तेल की मालिश करें व आंखों में सुरमा लगाएं।
6.पानी में सौंफ, खिल्ला या लोबान मिलाकर स्नान करें।
7.लोहे का छल्ला मध्यम अंगुली में शनिवार से धारण करें।
8.लोहे की कटोरी में सरसों तेल में अपना चेहरा देखकर दान करें।
9.घर के या पड़ोस के बुजुर्गो की सेवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
10.शम्मी की जड़ काले कपड़े में बांह में बांधें।
राहु ग्रह शांति उपाय
1.बहते हुए पानी में कोयला, लोहा या नारियल प्रवाहित करें।
2.सफाई कर्मचारी को लाल मसूर दाल तथा रुपये दान करें।
3.चादी के बने सामान/आभूषण का प्रयोग करें।
4.गरीब की लड़की के विवाह में आर्थिक मदद करें।
5.तम्बाकू का सेवन नहीं करें।
6.घर में अस्त्र-शस्त्र न रखें।
7.नीला वस्त्र, इलेक्ट्रिक/इलेक्ट्रानिक उपकरण या स्टील के बर्तन उपहार में न लें।
8.घर में कुत्ता न पालें।
9.दक्षिणमुखी द्वार वाले घर में न रहें।
10.गरीब व्यक्ति को सरसों, मूली, नीले रंग का कपड़ा दान करें।
11.सास-ससुर की सेवा कर उनका आशीर्वाद लें।
केतु ग्रह शांति उपाय
1. एक से अधिक रंग के कुत्तों या गाय को खाने का सामग्री दें।
2.कोयले के आठ टुकड़े बहते पानी में प्रवाहित करें।
3.नेत्रहीन, कोढ़ी, अपंग को एक से अधिक रंग का कपड़ा दान करें।
4.भगवान गणेश/बजरंग बली की पूजा आराधना करें।
5.काले या सफेद तिल को काले वस्त्र में बांधकर बहते पानी में प्रवाहित करें।
6.पानी में लोबान मिलाकर स्नान करें।
7.कुश का बना आसन पूजा के दौरान प्रयोग करें।
8 काले रंग का रुमाल अपने छोटे भाई या मित्र को उपहार में दें।
9.नींबू, केला या चांदी का बना आभूषण दान करें।
No comments:
Post a Comment