Friday, October 27, 2017

सूर्य देव के बारे में रोचक जानकारी

सूर्य  देव  के बारे में रोचक जानकारी


दक्षिणा 2100 /- ज्योतिष तंत्र मंत्र यंत्र टोटका वास्तु कुंडली हस्त रेखा राशि रत्न,भूत प्रेत जिन जिन्नात बुरे गंदे सपने का आना, कोर्ट केस, लव मैरिज, डाइवोर्स, वशीकरण पितृ दोष कालसर्प दोष चंडाल दोष गृह क्लेश बिजनस विदेश यात्रा, अप्सरा परी साधना, अघोर साधनायें , समशान तांत्रिक साधनायें, सास बहु, सास ससुर, पति पत्नी, जेठ जेठानी, देवर देवरानी, नन्द नन्दोई, साला साली, सभी झगड़े विवाद का हल व वशीकरण कार्य किया जाता है      

Contact 9953255600 



सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ?, सूर्य पृथ्वी से कितना बड़ा है ?, सूर्य का प्रकाश कितनी दंर में धरती पर पहुंचता है ? क्या आपने कभी इन सवालों के जवाब जानना चाहे ? अगर हाँ, तो आज आपको इनके जवाब तो मिलेगे ही साथ में सूर्य के बारे में 34 ग़ज़ब रोचक तथ्य भी मिलेगे.

1. सूर्य द्वारा छोड़े गए 800 अरब से ज्यादा न्यूट्राॅन आपके शरीर में से गुजर गये होंगे जब तक आपने ये वाक्य पढ़ा है.

2. हमारी आकाशगंगा में 200,000,000,000 तारे मौजूद है इनमें से एक सूर्य भी है जो पृथ्वी के सबसे नजदीक का तारा है.

3. सूर्य के भीतरी भाग का तापमान 14,999,726 डिग्री सेल्सियस और ऊपरी सतह का तापमान 5507 °C है.

4. सूर्य 4.6 अरब साल पुराना है. अभी इसकी हाइड्रोजन खत्म होने में 5 अरब साल और लगेगे.

5. सूर्य हमारे सोलर सिस्टम की सबसे बड़ी वस्तु है. यह इतना बड़ा है कि इसमें 13 लाख पृथ्वी समा सकती है.

6. सूरज के प्रकाश को धरती तक पहुंचने में 499 seconds यानि 8.3 मिनट लगते है.

7. सूर्य एक गैस का गोला है यह 72% Hydrogen, 26% Helium और 2% Carbon & Oxygen से मिलकर बना हुआ है. इस पर कुछ भी ठोस नही है.

8. सूर्य का गुरूत्वाकर्षण बल इतना शक्तिशाली है कि 6 अरब दूर स्थित प्लूटों ग्रह भी अपनी कक्षा में घूम रहा है.

9. अगर कोई भी वस्तु सूरज के 20 लाख 22 हज़ार किलोमीटर के दायरे में आती है तो सूर्य उसे अपनी तरफ खींच लेता है.

10. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 1 किलो है तो यह सूर्य पर 27 किलो हो जाएगा. क्योंकि सूर्य का गूरूत्वाकर्षण बल धरती से 27 गुना ज्यादा है.

11. सूर्य का व्यास 1,392,684 km है यानि पृथ्वी से 109 गुना बड़ा.

12. सूर्य का वजन 2 octillion ton है. मतलब, पृथ्वी से 333,060 गुना वज़नदार. (2 octillion tons = 1,989,100,000,000,000,000,000 billion kg).

13. हमारे सौरमंडल में मौजूद सभी ग्रह सूर्य के चारों और चक्कर लगाते है और जितने दिन में ये एक चक्कर लगाते है वहाँ उतने ही दिन का साल बन जाता है जैसे पृथ्वी अपना चक्कर 365 दिनों में पूरा करती है.

14. आकाशगंगा में 5% ऐसे तारें भी है जो सूरज से ज्यादा बड़े और चमकदार है.

15. सूर्य पर मौजूद 7 करोड़ टन hydrogen, हर सेकंड 6 करोड़ 95 लाख टन helium और 5 लाख टन gamma किरणों में बदल रही है. यही सूर्य की तेज रोशनी का कारण भी है.

16. यदि एक पेंसिल की नोक जितना सूरज पृथ्वी पर आ जाए तो भी 145km दूर से ही आपकी जलकर मौत हो जाएगी.

17. सूर्य, पृथ्वी से 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर की दूरी पर है. यदि एक चीता आज पृथ्वी से दौड़ना शुरू करे तो उसे सूर्य तक पहुंचने में 151 साल लग जाएगे.

18. यदि धरती से 1500ft/sec की स्पीड से सूरज की तरफ गोली मारी जाए तो इसे वहाँ तक पहुंचने में 10 साल लग जाएगे.

19. यदि सूर्य के बीच से एक बूँद जितना भाग उठाकर धरती पर रख दिया जाए तो दुनिया की ऐसी कोई चीज नही जो उसे 150 किलोमीटर तक नीचे जाने से रोक दे.

20. सौरमंडल का 99.86% वजन अकेले सूर्य का है.

21. नार्वे अकेला ऐसा देश है जहाँ 76 दिन तक सूरज नही छिपता.

22. जितनी दूर पृथ्वी से चंद्रमा है उससे 400 गुना ज्यादा दूर सूर्य है. और यह आकार में भी चंद्रमा से 400 गुना बड़ा है.

23. अगर सूर्य की एक घंटे की सारी energy को सोलर प्लेटों के सहारे बिजली में convert करे तो यह दुनिया की एक साल की बिजली की खपत के बराबर होगी.

24. जैसे पृथ्वी को अपनी धुरी के समक्ष चक्कर पूरा करने में 24 घंटे लगते है वैसे ही सूर्य को 25 दिन लगते है.

25. अगर धरती का आकार मटर के दाने जितना और बृहस्पति का आकार एक गोल्फ बाॅल जितना कर दिया जाए तो सूर्य का आकार एक फुटबाॅल जितना होगा.

26. हर second सूर्य से एक ख़रब परमाणु बमों जितनी एनर्जी निकल रही है.

27. सूर्य के अंदर nuclear fusion रिएक्शन होती है ये बिल्कुल hydrogen bomb के फूटने पर होने वाली रिएक्शन जैसी है.

28. सूर्य का असली रंग सफेद है इसके वातावरण की वजह से ये पीला दिखाई पड़ता है.

29. यदि पूरी धरती पर सौर ऊर्जा की प्लेट लगा दी जाए तो हर एक मीटर से 164 watt बिजली बनेगी.

30. सूर्य ग्रहण तब होता है जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. यह ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट तक हो सकता है.

31. सूर्य अब तक आकाशगंगा के 20 चक्कर काट चुका है. इसे एक चक्कर पूरा करने में 2500 लाख साल लग जाते है.

32. अगर सूर्य की चमक एक दिन धरती पर न पहुंचे तो धरती कुछ ही घंटो में बर्फ की तरह जम जाएगी.

33. वैज्ञानिक कहते है, कि आज से लगभग 7 अरब 70 करोड़ साल बाद सूर्य का आकार 200 गुना बड़ा हो जाएगा और ये एक बड़े से लाल गोले का रूप ले लेगा. तब इसका आकार बुध ग्रह तक पहुंच जाएगा.

34. हर सेकंड सूर्य का द्रव्यमान 50 लाख टन कम हो रहा है. जब यह लाल गोला बन जाएगा तब वापिस से छोटा होने लगेगा. और एक दिन ऐसा आएगा जब यह धरती जितना रह जाएगा.

No comments:

Post a Comment

विशेष सुचना

( जो भी मंत्र तंत्र टोटका इत्यादि ब्लॉग में दिए गए है वे केवल सूचनार्थ ही है, अगर साधना करनी है तो वो पूर्ण जानकार गुरु के निर्देशन में ही करने से लाभदायक होंगे, किसी भी नुक्सान हानि के लिए प्रकाशक व लेखक जिम्मेदार नहीं होगा। )